iPhone का ये नया फीचर बना देगा आपकी फोटोज को और भी दमदार

ois16

भारत में लाखों लोग iPhone का इस्तेमाल करते है.इसकी लुक और फीचर्स के लोग दीवानें है. टाइम के साथ कंपनी नए नए अपडेट भी लोगों के लिए लाती है. ऐसा ही एक अपडेट है जिसका नाम है आईओएस 16 iOS 16 जो बेहद न्यू फीचर्स के साथ लॉन्च किया गया है. आइए जानते है इन नए फीचर्स के बारें में.

दरअसल, पहले iPhone का इस्तेमाल करने वाले लोगों को अपनी फोटो से बैकग्राउंड को हटाने के लिए ​किसी ​तीसरें एैप का इस्तेमाल करना पड़ता था.कोई भी फोटो ऐडिट करने के लिए थर्ड पार्टी एैप की जरूरत पड़ती थी परंतु अब iPhone iOS 16 में एक नया फीचर लॉन्च् किया गया है जिससे आप आसानी से अपनी फोटो को ऐडिट कर सकते है. इस फीचर के दौरान आप किसी भी फोटो से बैकग्राउंड को रिमूव कर सकते है. इसका मतलब ये है की अब आपको अपनी फोटो को ऐडिट करने के लिए किसी तीसरे एैप ​की जरूरत नही पड़ेगी.

फोटो में से बैकग्राउंड को हटाने का ​ये फीचर आपको iMessage, WhatsApp, Signal पर मिल जाएगा. जिसे आप इमेज कटआउट के रूप में ड्रैग करके सेव कर सकते है.

फॉलो करें ये स्टेप्स

पहले अपनी फोटो को सिलैक्ट करे. उसके बाद उसमें उस सबजेक्ट को टच करें रखें जिसे आप रिमूव करना चाहते है.चमकदार लाइन दिखनें पर आप उसे ड्रॉप करदें और साथ ही ‘क्विक एक्शन’पॉप होने पर उसपे टैप करें जिससे आपको रिमूव बैकग्राउंड का ऑप्शन मिलेगा.उसे टैप कर आप अपनी फोटो से आसानी से बैकग्राउंड को हटा पाएंगे.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Home
Google_News_icon
Google News
Facebook
Join
Scroll to Top