iOS 18 के साथ आया नया पासवर्ड ऐप
Apple ने iOS 18 अपडेट के साथ एक नया Password App लॉन्च किया है, जो iPhone यूजर्स के लिए एक बड़ी सुविधा लेकर आया है. इस ऐप की मदद से यूजर्स अपने सारे पासवर्ड, पासकोड और वेरिफिकेशन कोड को एक ही जगह आसानी से स्टोर और मैनेज कर सकते हैं. अब यूजर्स बिना किसी परेशानी के वेबसाइट्स के लिए पासवर्ड क्रिएट कर सकेंगे और इन्हें आसानी से एक्सेस कर सकेंगे.

Password App का इंटरफ़ेस और डिज़ाइन
Apple के नए पासवर्ड ऐप का डिज़ाइन बेहद सरल और यूज़र-फ्रेंडली है. यह ऐप दिखने में Reminders App जैसा लगता है, लेकिन इसके फीचर्स और फ़ंक्शन इसे अलग बनाते हैं. ऐप में विभिन्न श्रेणियां हैं, जैसे कि:
- All (सभी पासवर्ड)
- Passkeys (पासकी)
- Codes (कोड)
- Wi-Fi (वाई-फाई पासवर्ड)
- Security (सुरक्षा से जुड़े पासवर्ड)
- Deleted (डिलीट किए गए पासवर्ड)
यूजर्स इनमें से किसी भी सेक्शन पर टैप करके अपने पासवर्ड एक्सेस कर सकते हैं. जैसे ही आप किसी विशेष एंट्री पर क्लिक करते हैं, आपको संबंधित लॉग-इन, पासवर्ड, ऐप नेम, यूजर नेम, वेरिफिकेशन कोड, और वेबसाइट की जानकारी मिल जाएगी, जहां आप लॉग-इन कर सकते हैं. इसमें एक और खास बात यह है कि हर एंट्री में आपको वन-टैप पासवर्ड चेंज का ऑप्शन मिलेगा, जिससे आप तुरंत अपना पासवर्ड बदल सकते हैं.
कैसे काम करता है पासवर्ड ऐप?
Password App का उपयोग बेहद आसान है. इसका लेआउट iOS 18 के सेटिंग्स ऐप में मौजूद पासवर्ड सेक्शन जैसा ही है. हर पासवर्ड को मैनेज करने के लिए यूजर को बस ऐप खोलकर संबंधित पासवर्ड की जानकारी खोजना होगा और फिर उसे अपडेट या चेंज करना होगा. यह ऐप न सिर्फ आपके पासवर्ड्स को सुरक्षित रखता है, बल्कि पासवर्ड बदलने और मैनेज करने के लिए भी एक आसान और सटीक तरीका प्रदान करता है.
नए पासवर्ड ऐप में पासवर्ड बदलने की प्रक्रिया
iOS 18 के इस नए पासवर्ड ऐप में पासवर्ड बदलने का तरीका बहुत आसान है. नीचे दिए गए स्टेप्स के जरिए आप अपने किसी भी अकाउंट का पासवर्ड आसानी से बदल सकते हैं:
- सबसे पहले पासवर्ड ऐप को खोलें.
- अब जिस लॉग-इन या अकाउंट के पासवर्ड को अपडेट करना चाहते हैं, उसे खोजें.
- Edit पर क्लिक करें और फिर “Change Password” पर टैप करें.
- इसके बाद, संबंधित वेबसाइट पर आपको लॉग-इन करने के बाद पासवर्ड बदलने का ऑप्शन मिलेगा.
- पासवर्ड बदलने के लिए सबसे पहले आपको अपना पुराना पासवर्ड एंटर करना होगा और फिर नया पासवर्ड डालना होगा.
इस प्रक्रिया के जरिए आप अपने पासवर्ड को सुरक्षित और अपडेट रख सकते हैं.

Password App के फायदे
iOS 18 में लाए गए इस नए पासवर्ड ऐप के कई फायदे हैं, जो इसे अन्य पासवर्ड मैनेजर ऐप्स से अलग बनाते हैं:
- सुरक्षा: इस ऐप में आपके पासवर्ड पूरी तरह से सुरक्षित रहते हैं. ऐप में सुरक्षा के लिए उन्नत तकनीक का इस्तेमाल किया गया है.
- संगठन: सभी पासवर्ड एक ही जगह होने से उन्हें एक्सेस करना और मैनेज करना आसान हो जाता है.
- ऑटोमेशन: वेबसाइट्स के लिए पासवर्ड ऑटोमेटिकली क्रिएट करने की सुविधा मिलती है, जिससे जटिल पासवर्ड सेट किए जा सकते हैं.
- सिंकिंग: iCloud के जरिए आपके सभी डिवाइस पर पासवर्ड्स सिंक हो जाते हैं, जिससे किसी भी डिवाइस से आसानी से एक्सेस किया जा सकता है.