7800 रुपए से भी कम दाम में खरीदें Infinix Smart 8 Plus स्मार्टफोन, जानिए बैटरी कैपेसिटी

Picsart 24 08 27 18 21 07 720

Infinix Smart 8 Plus

दोस्तों जहां एक ओर नए नए महंगे महंगे स्मार्टफोन लॉन्च हो रहे हैं. इसी बीच बहुत ही सस्ती कीमत वाले फोन ने सबका दिल जीत लिया है. जी हां दोस्तों अगर ग्राहकों को कम कीमत मे ऐसा बेहतरीन स्मार्टफोन मिले जिसमें स्मार्ट फीचर और तगड़ी बैटरी हो तो लोग उसी को खरीदेंगे. अब ऐसा ही फोन आ गया है टेक मार्केट के अंदर.

यह फोन किसी और फोन कंपनी का नहीं बल्कि Infinix का Infinix Smart 8 Plus स्मार्टफोन है. इस फोन का डिस्प्ले स्क्रीन एकदम बड़ा और फीचर एकदम खास दिए है. साथ ही इसमें कैमरा भी एकदम अच्छी क्वालिटी में मौजूद है. अगर आप इसकी कीमत जानना चाहते है तो बता दें बहुत ही कम दाम में इसको आप अपना बना सकते है. इसकी कीमत आपको केवल और केवल 7800रुपए पढ़ने वाली है.

Infinix Smart 8 Plus स्मार्टफोन की बैटरी जानें

बैटरी की जानकारी दें तो आपको बता दें इसकी बैटरी आपको धांसू मिलेगी, जो की 6000 mah में मिलेगी. जो आपको सुपर फास्ट चार्जर के साथ उपलब्ध मिल रही है. इसको आप बहुत ही कम समय में फुल चार्ज कर सकते है.

Color options

आपको बता दे इंफिनिक्स का इंफिनिक्स स्मार्ट 8 प्लस स्मार्टफोन अगर आप अलग-अलग कलर में खरीदना चाहते हैं तो यह सुविधा भी इंफिनिक्स फोन कंपनी द्वारा दी गई है. बता दें इसमें आपको कई कलर मिलेंगे जो कि Black, Shiny Gold, Galaxy White कलर ऑप्शन के साथ अवेलेबल होंगे.

Display Screen Information

डिस्प्ले की अगर बात करें तो इंफिनिक्स स्मार्ट 8 प्लस स्मार्टफोन का डिस्प्ले बड़ा डिस्प्ले के तौर पर दिया जाएगा, जो कि फुल hd में Available मिलेगा. इसमें आपको 6.6 इंच वाली 720*1612 पिक्सल रेजोल्यूशन के साथ स्क्रीन मिलती है, जो 60/90Hz रिफ्रेश रेट की सपोर्ट के है, साथ ही यह 60/90Hz LCD स्क्रीन के साथ आएगी.

अगर इस फोन के प्रोसेसर की बात करें तो इस इनफिनिक्स फोन में Mediatek Helio G36 चिपसेट, Mali-G57 MC1 जीपीयू और Octa-core (4 x 2.2 GHz Cortex-A53+4 x 1.6 GHz Cortex-A53) सीपीयू मौजूद मिलेगा. खास बात यह है कि आप इस पर हैवी वजन वाला गेम स्मूथली खेल सकते हैं.
इंटरनल स्टोरेज के तौर पर इसमें आपको 4GB(Up to 8GB) LPDDR4X रैम और 64GB/128GB स्टोरेज दिया जाता है.

Camera

कैमरा इसका एकदम झक्कास और बेहतरीन है. कैमरा में आपको बैक की साइड प्राइमरी कैमरा 50MP+ AI LENS रियर कैमरा के साथ दिया जाता है. जबकि इसके फ्रंट में सेल्फी के लिए फोन 8MP फ्रंट कैमरा मौजूद है.

Price

Price इसका बहुत ही सस्ता आपको मिल रहा है जो आसानी से हर कोई खरीद सकता है. इसके अगर आप 4GB+128GB वेरिएंट को लेंगे तो यह 7790 रुपए के साथ मिलेगा.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Home
Google_News_icon
Google News
Facebook
Join
Scroll to Top