DSLR कैमरा के साथ Infinix Note 40s पेश, जानें बैटरी लाइफ और कीमत

Picsart 24 10 02 12 57 51 602

Infinix Note 40s

क्या आप भी कोई ऐसा फोन तलाश रहे हैं, जो शानदार फीचर के साथ स्मार्ट लुक में अवेलेबल हो. तो अब आ गया है टेक मार्केट के अंदर एक न्यू फोन जो की Infinix इंफिनिक्स का शानदार स्मार्टफोन है. इस मॉडल का नाम है Infinix Note 40s 5G स्मार्टफोन. यह फोन खास फीचर और स्पेसिफिकेशन के साथ साथ DSLR कैमरा क्वालिटी में पेश किया गया है जिस से आप अच्छे अच्छे वीडियो बना सकते है और खास फोटो अच्छे जूम में बेहतरीन मेगापिक्सल के साथ ले सकते है.

बता दें Infinix Note 40s 5G फोन की बैटरी लाइफ भी एकदम झक्कास और बेहतरीन होगी जो एक बार में फुल चार्ज कर के आपके फोन को लंबा चलाने में सक्षम रहने वाली है. इसके अलावा इसका प्रोसेसर और एंड्राइड सिस्टम भी लेटेस्ट वर्जन पर आधारित होगा. आइए जानें इसकी कीमत और बाकी की अन्य जानकारी पूरे विस्तार से.

Picsart 24 10 02 12 58 06 245

Display Size

Infinix Note 40s 5G फोन में मिलने वाली डिस्प्ले एक शानदार डिस्प्ले होने वाले है जो की एक बड़ी और फुल एचडी वाली स्क्रीन होगी. यह फोन आपको साइज के मामले में 6.72इंच की पंच होल डिस्प्ले के तौर पर मिलेगी जो की 120Hz का रिफ्रेश रेट देने वाली है. साथ ही इसमें आपको 1080×2800 पिक्सल रेजोल्यूशन के साथ है. इसके अलावा इसके साथ ही इसी में फिंगरप्रिंट सेंसर और इसमें मीडियाटेक डाइमेंसिटी 8200 प्रोसेसर दिया है.

Battery Capacity

Infinix Note 40s 5G फोन की बैटरी कितनी होगी इसकी जानकारी भी आपको बता देते है. इसमें आपको काफी तगड़ी वाली धांसू बैटरी मिलेगी. यह बैटरी आपको 6000mAh की लंबी बैटरी के तौर पर दी जाने वाली है. जो की 210watt के चार्जर के साथ दी जाने वाली है. इसको आप केवल 20 मिनट में फुल चार्ज कर सकते है.

Camera Quality

बेहतरीन कैमरा क्वालिटी के साथ यह 5G मोबाइल
अपको दिया जा रहा है. इसके बैक और फ्रंट कैमरे की बात करें तो शानदार कैमरा इसका आपको मौजूद मिलेगा.इसका आपको बैक का पहला कैमरा 300MP मेन कैमरा के तौर पर दिया जा रहा है. साथ ही इसी के इसका दूसरा कैमरा 50MP अल्ट्रा वाइड मेगापिक्सल के साथ अल्ट्रा वाइड एंगल में दिया है. इसका तीसरा कैमरा आपको 13MP पोट्रैट कैमरा के तौर पर मिलेगा. जबकि इसके फ्रंट में आपको 50MP फ्रंट कैमरा HD वीडियो रिकॉर्डिंग के साथ साथ 10X तक zoom में दिया है.

Price Details

Infinix Note 40s का यह फोन आपको कितने में मिलने वाला है वो भी बता देते है. इस मोबाइल की कीमत बाजार में ₹22999 से लेकर ₹24999 के बीच में है.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Home
Google_News_icon
Google News
Facebook
Join
Scroll to Top