DSLR पड़ेगा फीका, Infinix 5G ने लॉन्च होकर मचाया तहलका

Infinix

Infinix 5G

नए नए स्मार्टफोन मार्केट में लॉन्च होकर तहलका मचा रहे है. ऐसे में अब सबकी सिट्टी पिट्टी गुल करने लॉन्च हुआ है Infinix 5G स्मार्टफोन. यह फोन कैमरा स्पेसिफिकेशन के मामले में डीएसएलआर कैमरा तक को पीछे कर रहा है. अगर आप शौक रखते हैं वीडियो बनाने का या फिर फोटो लेने का तो ऐसे शौकीन लोगों के लिए इसका कैमरा खासकर बनाया गया है. वही स्पेस के मामले में भी अच्छा इंटरनल स्टोरेज जिसमें उपलब्ध कराया जा रहा है. अगर इंफिनिक्स के इस फोन के लुक की बात करें तो इसका लुक एकदम अमेजिंग और अट्रैक्टिव दिया गया है. कलर ऑप्शन भी एकदम शानदार इसमें अवेलेबल मिलेंगे. अगर आप इस फोन को लेने वाले है तो जानें पूरी जानकारी विस्तार से.

Infinix 5G Smartphone All Features & Specifications

सभी स्पेशल और न्यू फीचर और स्पेसिफिकेशन भी इंफिनिक्स 5G स्मार्टफोन में मिलने वाले हैं. डिस्प्ले के मामले में फुल एचडी वाली 6.5 इंच की गोरिल्ला प्रोटक्शन ग्लास वाली डिस्प्ले में आपको मिलने वाली है. वही इस फोन का प्रोसेसर एकदम दमदार और तगड़ा दिया गया है, जो क्वालकोम स्नैपड्रेगन 888 पर वर्किंग है. इस स्मार्टफोन की डिस्प्ले का रेट 120 HZ का रिफ्रेश रेट रहने वाला है.

Infinix 5G

Camera Specifications

कैमरा की क्वालिटी भी आपको बता देते है. फोटोशूट के शौकीन लोगों के लिए इसमें शानदार कैमरा आपको प्रदान करवाया जा रहा है. इसमें आपको बैक साइड दिया जा रहा है तीन सेटअप वाला कैमरा. जिसका पहला कैमरा आपको बैक में 200 मेगापिक्सल के साथ रियर कैमरा के तौर पर मिलेगा. वहीं इसका दूसरा कैमरा 8 मेगापिक्सल और इसका तीसरा बैक कैमरा 2 मेगापिक्सल का होगा. अगर फ्रंट कैमरे की बात करें तो इसके फ्रंट में सेल्फी लेने के लिए आपको 32 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया जा रहा है.

Infinix smartphone
Battery Capacity

इंफिनिक्स के इस 5G स्मार्टफोन की बैटरी कैपेसिटी एकदम मजबूत और दमदार है. एक बार में फुल चार्ज करने के बाद इसको आप लॉन्ग टाइम के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं. इसके अंदर आपको नॉन रिमूवेबल वाली पावरफुल 6000 mAh की तगड़ी बैटरी दी जाने वाली है.

Price

इंफिनिक्स 5G स्मार्टफोन की अगर कीमत जानना चाहते हैं तो आपको बता दें इसके 256 जीबी स्टोरेज वाले फोन को आप 20 से 24 हजार के करीब खरीद सकते है. इसके अलावा अगर आप इस फोन को अमेजॉन या फिर फ्लिपकार्ट से खरीदने वाले हैं तो आपको कुछ अमाउंट का डिस्काउंट भी मिल जाएगा. आप डिस्काउंट ऑफर अपने फ्लिपकार्ट या अन्य शॉपिंग वेबसाइट से चेक कर सकते है.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Home
Google_News_icon
Google News
Facebook
Join
Scroll to Top