नई दिल्ली : अगर आप भी कोई ऐसा स्मार्टफोन लेने वाले है जिससे वीडियो और फोटो अच्छी आए. तो अब आप एक ऐसा फोन मार्केट से कम दाम में ले सकते है, जिससे आप अच्छी वीडियोग्राफी और फोटोग्राफी कर सकते है. वैसे तो ऐसे कई स्मार्टफोन अवेलेबल है जो मार्केट में अच्छे वीडियो और फोटो के लिए फेमस है. लेकिन अब सभी को जबरदस्त टक्कर देने के लिए आ गया है Infinix का एक नया फोन.
बता दें इस बार infinix ने लॉन्च किया है Infinix Zero 20 smartphone, इसके फीचर्स इतने कमाल के है कि इसको देख के ही आप इसको लेने का प्लान कर लेंगे. वहीं इसमें मिलने वाली नॉन रिमूवेबल दमदार बैटरी भी एकदम तगड़ी दी गई है. आइए जानते है पूरी डिटेल से इस फोन की.
Infinix Zero 20 smartphone Display Details
सबसे पहले आपको इस फोन की डिस्प्ले की डिटेल्स बता देते है. इस फोन की डिस्प्ले आपको मिल रही है 6.7 इंच की एमोलेड डिस्प्ले. जो कि फुल एचडी प्लस रिजॉल्यूशन के साथ दी जा रही है. वहीं इसमें आपको गोरिल्ला ग्लास प्रोटेक्शन के साथ डिस्प्ले मिलने वाली है.
Infinix Zero 20 smartphone Internal Memory
बात करें इस स्मार्टफोन में मिलने वाली इंटरनल स्टोरेज की तो इस फोन के अंदर आपको दी जा रही है 8 जीबी रैम के साथ 128 जीबी का इंटरनल इंटरनल स्टोरेज.
Infinix Zero 20 smartphone Camera
Phone में आपको तीन कैमरे वाला सेटअप मिलेगा. पहला कैमरा 108 मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरा के साथ आयेगा. फोन के फ्रंट में सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए OIS सपोर्ट के साथ तगड़े पिक्सल वाला 60 मेगापिक्सल का कैमरा मौजूद है.
Infinix Zero 20 smartphone Battery
इस फोन का बैकअप काफी अच्छा है ऐसा कंपनी का कहना है. इसके अंदर आपको दी जा रही है 4500 एमएएच की बैटरी जो कि 45 वॉट के फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ मौजूद है.
Infinix Zero 20 smartphone Price
कीमत के मामले में अगर आप इसकी कीमत जानना चाहते है तो आपको बता दें, इस फोन की कीमत आपको पढ़ने वाली है
24,999 रूपये तक की. लेकिन इसपर आपको फ्लिपकार्ट द्वारा 36% का डिस्काउंट दिया जा रहा है. इसके बाद यह फोन आप केवल 15,999 रूपये में अपना बना सकते है.