Indian Airports: आपको बतादें, कि हाल ही में एक भारत देश के 4 हवाई अड्डों को बम से उड़ा देने की Threat धमकी की खबी सामने आई है. जहां पर बताया जा रहा है,कि एक ई मेल के जरिए से ये धमकी आई है. जिसमें कि ये दावा किया गया है, कि वे देश में मौजुद चार बड़े हवाई अड्डों Indian Airports को बम से उड़ा देंगे. ऐसे में आपको बतादें, कि जैसे कि इसकी खबर प्रशासन को हुई है उसी वक्त से हड़कप मच गया. आपको बतादें कि ई मेल में साफ तौर पर ये लिखा गया था, कि हवाई अड्डों पर बम रखें जा चुके है. ऐसे में प्रशासन के बीच में हुई अफरा तफरी के दौरान जब इस बात की जांच की गई कि बम कहां रखें और कहां मौजुद है, तो बाद में पता चला कि ये केवल एक अफवाह थी.
रिपोर्ट के हवाले से ये पता चला है, कि 26 अप्रैल के दिन पर प्रशासन के पास में एक E-Mail आया था, जिसमें कि ये उसके अंदर ये साफ तौर पर लिखा गया था कि हवाई अड्डों पर बमों केा रख दिया गया है. जिसमें कि अब 4 हवाई अड्डों को उड़ा दिया जाने वाला है. अब जैसे कि प्रशासन को इस बात की खबर पहुंची तुरंत उसी वक्त हवाई अड्डों की गहन जांच कराई गई. जिसके बाद से ये पता चला कि ये केवन एक अफवाह थी.
Jaipur के हवाई अड्डें को भी उड़ा देने की दी थी धमकी
आपको बतादें, कि कोलकत्ता समेत जयपुर के हवाई अड्डों को भी उड़ा देने की धमकी इस ई मेल में दी गई थी. वहीं आपकी जानकारी के लिए बतादें, कि Official Feedback ID पर इस तरीके का ये तीसरा ई मेल से था. जिसने प्रशासन के बीच में हड़कंप मचा दिया था. वहीं आखिर में ये एक अफवाह थी. इस खबर के बाद से हर एक हवाई अड्डों वर जांच पड़ताल कराई गई थी. जिसमें कि सुरक्षाकर्मियों समेत साइबर टीम भी वहां पर मौजुद थी. अब ऐसे में आपको बतादें, कि ई मेल के अंत में प्रशासन के लिए एक मैसेज भी भेजा गया था.
E-Mail के अंत में लिखी थी ये बात
आपको बतादें, कि हवाई अड्डों को उड़ा देने की धमकी के साथ ही में ये लिखा गया था, कि हवाई अड्डों के प्रवेश द्वार पर बम रखा गया, जहां पर अब देश भर के चार हवाई अड्डों को उड़ा दिया जाएगा. ई मेल के अंत में लिखा गया, कि मुझे पकड़ सको तो पकड़ लो मैं बैंगलुरू से हूं.