Independence Day: हर जगह जश्न का माहौल, खूब हर्षा उल्लास से मनाया जा रहा है स्वतंत्रता दिवस, देखें नज़ारा

Picsart 24 08 15 12 37 20 247

Independence Day

हर एक हिंदुस्तानी के दिलों दिमाग में हिंदुस्तान होने का लहू दौड़ता है. वैसे तो हर कोई अपनी देश भक्ति नहीं दिखाता लेकिन जब देश पर कोई बात आ जाए, तो हर एक हिंदुस्तानी अपनी जान तक कुर्बान कर देता है.

बात अगर 15 August यानी स्वतंत्रता दिवस की करें तो, इस दिन को हर एक हिंदुस्तानी खूब धूमधाम से मानता है. ऐसा ही नज़र नज़ारा आज के दिन देखने को हर जगह मिल रहा है. हर जगह स्वतंत्रता दिवस के दिन हर कोई अपने देश के प्रति जज्बा खा रहा है. यह दिन वह दिन है जिसमें उन बलवीरों को याद किया जाता है जिन्होंने अपनी जान की परवाह किए बिना, देश के लिए अपनी जान कुर्बान कर दी. आज उन्हीं की वजह से भारत देश आजाद है.

आज के दिन दिल्ली के लाल किले पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हमारे देश की आन बान शान तिरंगे झंडे को लहराया और पूरे देश को संबोधित किया. हर साल देश के प्रधान सेवक लाल किले पर जाकर देश का सम्मान, देश का गौरव हमारे तिरंगे को 15 अगस्त पर लाल किले पर लहराते है. 15 अगस्त को तिरंगा लहराना न केवल हमारे प्रधानमंत्री की जिम्मेदारी है बल्कि, यह एक ऐसा पल है जो सभी देशवासियों का सिर शान से ऊंचा कर देता है. जब तिरंगा हवा में शान से लहराता है तो हर एक देशवासी अपने आप को बहुत ही गौरव से देखता है.

Picsart 24 08 15 12 38 01 187

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लहराया 11 वीं बार झंडा

आपको बता दें, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 2014 से लेकर अब तक लाल किले पर 11वीं बार तिरंगा झंडा लहराया है. ये बात हर एक देशवासी के लिए बहुत ही गर्व की और सम्मान की बात है. हर बार पीएम मोदी स्वतंत्रता दिवस पर राष्ट्र को संबोधित करते हुए झंडा लहराते हैं. इस बार भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हमारे देश के आन बान शान तिरंगे झंडे को लहराया और उसके बाद पूरे देश को संबोधित किया. संबोधित करते हुए उन्होंने देश की प्रगति और चुनौतियों पर विचार रखते हुए बात कही.

Picsart 24 08 15 12 40 41 338

अलग अलग जगहों पर दिखा आजादी का जश्न

आपको बता दें, 15 अगस्त यानी आज के ही दिन हर जगह आज़ादी का जश्न मनाया जा रहा है. बता दें आपको जानकर हैरानी होगी की न केवल देश की राजधानी में यह जश्न और खुशी मनाई जा रही है बल्कि देश के अलग अलग हिस्सों में दुनियाभर में पूरे जोश के साथ लोग 15 अगस्त सेलिब्रेट कर रहे है.

श्रीनगर में भी उत्साह

बात अगर श्रीनगर की करें तो यहां भी खूब उत्साह के साथ 15 अगस्त का जश्न मनाया जा रहा है. श्रीनगर का लालचौक पूरी तरह सजाया गया. लाल चौक के आसपास की इमारतों और दीवारों पर भी तिरंगे की थीम वाली तिरंगा लाइटें लगाई गई हैं. साथ ही श्रीनगर के ऐतिहासिक घंटाघर को भी तिरंगे के रंग में रंग दिया गया है. यह सभी तैयारी खास स्वतंत्रता दिवस के लिए की गई.

सरहद पर भी जोश

जिस तरह से तिरंगा हमारे देश की शान है, उसी तरह हमारे देश की शान हमारे जवान भी है. जो हर मुश्किल का सामना डटकर करते है अपने देश के खातिर. जहां एक ओर जवान सरहद की हिफाज़त कर रहे है तो वहीं एक ऐसा नजारा भी दिखा जहां लद्दाख में भारत-चीन सरहद पर ITBP के जवानों ने तिरंगा फहराया और देश की शान को बढ़ाया. यहां पर 14000 फ़ीट से 18000 फ़ीट की ऊंचाई पर जवान सरहद की हिफाज़त कर रहे हैं.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Home
Google_News_icon
Google News
Facebook
Join
Scroll to Top