Sarkari Naukri:
आपको बतादें, कि अगर आप ओडिशा में रहते है और एक सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे है, तो ये खबर आपके लिए है. जिसमें कि हम आपको बताने जा रहे है सरकारी नौकरी की नियुक्तियों के बारें में. आपको बतादें, कि हाल ही में ओडिशा में ग्रुप बी और ग्रुप सी के लिए बहुत सी नियुक्तियां सामने आई है. जहां पर आप अपना आवेदन दे कर के एक अच्छी सरकारी नौकरी को हासिल कर सकते है. सबसे पहले आपको बतादें, कि इन पदों के लिए आवेदन की तारीख 25 अप्रैल से शुरू हो चुकी है. वहीं बात करें नियुक्तियों के बारें में तो ये रिक्तियां ossc ओएसएसएससी सीएचएसएल की तरफ से सामने आई है. आइए जानते इनके बारें में पूरी डीटेल्स
आपकेा बतादें, कि अगर आप इन नियुक्तियों के लिए खुदको योग्य मानते है, तो आप इस वेबसाइट ossc.gov.in या लिंक पर जाकर के अपना आवेदन दे सकते है. इसके साथ ही में आपकेा बतादें, कि ये आवेदन आप केवल Online तरीके से ही भर सकते है. साथ ही में इस लिंक पर जाकर के भी आप इन रिक्तियों के लिए योग्यता और बाकी की डीटेल्स को अच्छे से समझ सकते है. बतादें, कि इन फाॅर्म को भरने के लिए आखिरी तारीख 29 मई तक की तय की गई है. जिसके लिए आवेदन 25 अप्रैल से शुरू हो चुका है. इसके साथ ही में आपको बतादें, कि ओडिशा के ओएसएसएससी सीएचएसएल की तरफ से तकरीबन 673 पदों की रिक्तियां सामने आई है. जहां पर सरकारी नौकरी के उम्मीदवार ये आवेदन दे सकते है. इसके साथ ही में जानकारी के लिए बतादें, कि ये भर्ती महज एक विभाग के लिए सामने नही आई है. बल्कि बहुत से सेक्टरों के लिए ये रिक्तियां है जहां पर आप अपनी योग्यता के अनुसार फाॅर्म भर सकते है. जिसमें कि जूनियर फिशरिज असिस्टेंट, होम्योपैथिक असिस्टेंट, युनानी असिस्टेंट, केयरटेकर जैसे पद खाली है इनके लिए आप आवेदन भर सकते है. इनमें से ज्यादातर पदों के लिए योग्यता महज 12वीं पास तक की तय की गई है. जहां पर आपकी उम्र 18 से 38 वर्ष के बीच में होनी जरूरी है.
कैसे होगा सिलेक्शन
आपकेा बतादें, कि इन पदों के लिए आपको सिलेक्शन प्री और मेन्स की परीक्षा के बाद से एक इंटरव्यू के दौरान ही किया जाने वाला है. जिसके बाद से आपके सभी दस्तावेजों को चेक किया जाएगा. इसके बाद में ही आपको इन पदों के लिए सिलेक्ट किया जाने वाला है.