भीषण गर्मी में अब जल्द ही मिलने वाली है राहत की खबर, IMD ने जारी किया अपडेट, पढ़िए डीटेल्स

Delhi

IMD Predicted Low Rainfall in Delhi as the Temperature went so high These days

बतादें, कि इस साल भीषण गर्मी केा प्रकोप काफी ज्यादा बढ़ चुका है. जिसमें कि आपको बतादें कि तापमान 50 डिग्री के भी पार जा चुका है. वहीं बढ़ती हुई गर्मी के कारण से लोगों केा कई तरह की बीमारियों का भी सामना करना पड़ रहा है. ऐसे में मौैसम विभाग ने इसी बीच एक राहत की खबर दी है. जिसमें कि ये बताया जा रहा है, कि जल्द ही राजधानी Delhi समेत कई राज्यों आंधी, बारिश होने के संभावना है. बतादें, कि दिल्ली में इन दिनों बारिश आने का अपडेट IMD मौसम विभाग की तरफ से जारी किया गया है. बतादें, कि इन दिनों जहां पर दिल्ली के अदंर 48 डिग्री के भी पार तापमान देखनें को मिल रहा है. वहीं पर अब बारिश आने की संभावना जताई जा रही है. आइए जानते है

आज शनिवार को दिल्ली में बादल छाए रहने की संभावना को जताया जा रहा है. जिसके बाद से तापमान में कुछ हद तक गिरावट देखी जा सकती है. इसके अलावा बताया जा रहा है, कि भीषण गर्मी के चलते दिल्ली में तेज हवांए, धूल भरी आंधी और बेहद हल्की बारिश के आसार भी जताए जा रहे है.

हरियाणा और राजस्थान में हाल बेहाल

आपकेा बतादें, कि दिल्ली के साथ साथ हरियाण और राजस्थान में भी इन दिनों हालात बद से बत्तर होते जा रहे है. जहां पर भीषण गर्मी के कारण से पारा काफी ज्यादा हाई पहुंच चुका है. इसके साथ ही में आपकेा बतादें, कि राजस्थान में पारा 50 डिग्री के भी पार जा चुका है. बीते दिनों राजस्थान के फलौदी में 52 डिग्री तापमान को दर्ज किया गया है. इसके साथ ही में झारखंण्ड, चंडीगढ़ में भी इन दिनों लू चल रही है.

इन राज्यों में हो सकती है बारिश

आपकी जानकारी के लिए बतादें, कि भीषण गर्मी के चलते मौसम विभाग ने जानकारी देते हुए बताया है. कि 1 से लेकर के 3 जून तक बिहार, झारखंण्ड, बंगाल, ओडिशा, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश और मध्य महाराष्ट्र में भी इन दिनों बारिश होने के आसार है.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Home
Google_News_icon
Google News
Facebook
Join
Scroll to Top