IGNOU New Degree Program:देश की शिक्षा प्रणाली में 2020 में आयी नयी शिक्षा नीति के कारण कई तरीके के बदलाव आएं हैं। जिस वजह से इंदिरा गाँधी नेशनल ओपन यूनिवर्सिटी अपने डिग्री प्रोग्राम में बदलाव करने वाली है। यूनिवर्सिटी 2024-2025 सेशन के लिए चार साल के डिग्री कोर्स के साथ-साथ अच्छे बेनिफिट्स भी मिलेंगे।
इग्नू की नई नीति के अनुसार छात्रों को विभिन्न चरणों में विश्वविद्यालय में प्रवेश करने और बाहर निकलने की सुविधा होगी। इसका मतलब यह है कि इग्नू में पाठ्यक्रम पूरा करने वाले छात्र अब यदि चाहें तो नियमित विश्वविद्यालय में एडमिशन ले सकते हैं।
- नई शिक्षा नीति के आधार पर इंदिरा गांधी नेशनल ओपन यूनिवर्सिटी में चार साल का ग्रेजुएशन प्रोग्राम शुरू होने वाला है.
- IGNOU में चार साल का डिग्री प्रोग्राम अगले साल के जनवरी से शुरू होगा. जिसमें मल्टीपल एंट्री और एग्जिट का ऑप्शन मिलेगा.
- IGNOU में एक साल का कोर्स करने के बाद छात्र किसी भी रेगुलर यूनिवर्सिटी से अपनी पढ़ाई जारी कर सकते हैं.
- छात्रों को डिस्टेंस लर्निंग में एक साल पढ़ाई करने के बाद रेगुलर होने का मौका दिया जायेगा. जिसकी वजह से छात्रों को कोर्स पूरा करने के बाद छात्रों को रेगुलर डिग्री मिलेगी।
- छात्रों को 44 क्रेडिट लाने के लिए एक साल का कोर्स करना होगा. जो छात्र एक साल कोर्स करके छोड़ेंगे उनको 44 क्रेडिट का यूजी सर्टिफिकेट दिया जायेगा। वहीं, दो साल पढ़ाई करने वालो को 84 क्रेडिट का सर्टिफिकेट मिलेगा.