कम बजट में लेना चाहते हैं स्मार्टफोन, तो हो जाइए खुश क्योंकि Vivo लाया है आपके लिए नया Vivo Y18i स्मार्टफोन, वह भी सिर्फ 7999 में

vivo3

लेना चाहते हैं एक दमदार स्मार्टफोन लेकिन नहीं बन पा रहा है बजट तो खुश हो जाइए क्योंकि Vivo लेकर आया है आपके लिए ऐसा स्मार्टफोन जो दमदार भी होगा और होगा आपके बजट में. Vivo ने हाल ही में अपने यूजर्स के लिए Vivo Y18i स्मार्टफोन को सिर्फ 7999 की कीमत में लॉन्च किया है.

vivo2
Vivo ने हाल ही में अपने यूजर्स के लिए लॉन्च किया Vivo Y18i स्मार्टफोन

स्मार्टफोन में मिलेंगे यह फीचर्स

दिग्गज स्मार्टफोन मेकर कंपनी Vivo ने भारत में अपने उपभोक्ताओं के लिए एक बहुत ही शानदार स्मार्टफोन को लांच किया है जिसमें ना सिर्फ उपभोक्ताओं को नए फीचर्स देखने को मिलेंगे बल्कि आप इसे अपने बजट से भी कम रेट पर खरीद सकते हैं. Vivo द्वारा लांच किए गए Vivo Y18i में 6.56 इंच की HD+ डिस्प्ले, 4GB रैम, 64GB स्टोरेज और Unisoc T612 चिपसेट दि गई है.

vivo4
Vivo Y18i में 6.56 इंच की HD+ डिस्प्ले, 4GB रैम, 64GB स्टोरेज और Unisoc T612 चिपसेट दि गई है.

स्मार्टफोन के मिलेंगे आपको दो कलर ऑप्शंस

एक सिंगल वेरिएंट के साथ Vivo Y18i को Vivo द्वारा भारत में हाल ही में लॉन्च किया गया है. Vivo Y18i के 64GB स्टोरेज और 4GB रैम वाले स्मार्ट मोबाइल को आप सिर्फ 7999 रुपए देकर खरीद सकते हैं. Vivo Y18i स्मार्टफोन की बॉडी में आपको दो कलर में ऑप्शन देखने के लिए मिलते है जेम ग्रीन और स्पेस ब्लैक कलर. कम बजट में स्मार्टफोन ढूंढ रहे लोगों के लिए यह एक शानदार फोन है.

vivo
Vivo Y18i में मिलते है आपको दो कलर के ऑप्शन

आउट ऑफ़ द बॉक्स एंड्राइड 14 पर रन करने वाला यह Vivo Y18i स्मार्टफोन मैं कंपनी द्वारा Funtouch OS 14 द्वारा सपोर्ट दिया गया है. साथ ही इस स्मार्टफोन में आपको 6.5 इंच की HD+ डिस्प्ले के साथ 90Hz का रिफ्रेश रेट मिलता है. इसके अलावा आपको इसमें Unisoc T612 का प्रोसेसर भी देखने को मिलता है.

vivo1
5000 mAh की बैटरी के साथ इसकी रेटिंग IP54

इसमें 8GB तक बढ़ा सकते हैं स्टोरेज

13 मेगापिक्सल प्राइमरी सेंसर कैमरा यूनिट के साथ इसमें आपको 0.08 मेगापिक्सल सेकेंडरी सेंसर भी देखने को मिलता है. इसके साथ-साथ 5 मेगापिक्सल के कैमरे के साथ इसमें सेल्फी और वीडियो कॉलिंग की सुविधा दी गई है. वैसे तो इसमें 64GB स्टोरेज दिया गया है लेकिन आप इसे 8GB तक बढ़ा भी सकते हैं. Vivo Y18i फोन में आपको 5000 mAh की बैटरी के साथ इसकी रेटिंग IP54 Vivo द्वारा दी गई है.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Home
Google_News_icon
Google News
Facebook
Join
Scroll to Top