RPF Recruitment Here You Can Complete Your Formalities And Payment
हाल ही में अगर आप भी सरकारी नौकरी करने के बारें में सोच रहे है, तो ये खबर आपके लिए है. जिसमें कि हम आपको बताने के लिए जा रहे है, एक बेहतरीन अवसर के बारें में . दरअसल, रेलवे सुरक्षा बल की तरफ से Constable और SI पदों के लिए हाल ही तौर पर भर्तियां निकाली जा रही है. जहां पर आप अप्लाई कर सकते है. आपकी जानकारी के लिए बतादें, कि ये भर्तियां Constable और SI यानि सब इंस्पेक्टर पदों के लिए निकाली गई है. जहां पर आप अपना आवेदन दे कर के अप्लाई कर सकते है. आपको बतादें, कि इस आवेदन को देने के लिए आखिरी तारीख 14 तक की तय की थी. ऐसे में आप इस आवेदन के लिए जो शुल्क की तिथि तय की गई है, उस डेट तक अपना निर्धारित शुल्क जमा कर दिजिए. जिसकी अंतिम तिथि 20 मई तक की तय हुई है.
आपको बतादें, कि वेबसाइट पर शुल्क का भुगमान करने के लिए अंतिम तिथियों केा बढ़ाया गया है. जिसमें कि अब उन उम्मीदवारों के पास में ये मौका है, कि अपना शुल्क भरकर के ये आवेदन पूरा कर सके. आपको बतादें, कि आरआरबी की तरफ से जिन उम्मीदवारों को शुल्क भरने के दौरान तकनीकी खराबी का सामना करना पड़ा था, केवल अब वे ही इस शुल्क को भर सकते है. जिन्होनें ये फाॅर्म नही भरा है, वे अब इस फाॅर्म को फिल नही कर सकते है.
यहां पर आप कर सकते है शुल्क का भुगतान
आपकी जानकारी के लिए बतादें, कि शुल्क का भुगतान करने के लिए आप सीधे तौर पर इस वेबसाइट .rrbapply.gov.inपर जा सकते है. यहां पर से आप अपना फाॅर्म भी ओपन कर सकते है. जहां पर आपने अप्लाई किया था, इसके बाद से आपके पास में शुल्क भरने का विकल्प आपको मिल जाएगा. जहां पर आप अपना आवेदन भी डाउनलोड कर सकते है.