Israel-Hamas War: वर्तमान में हमास और इजरायल के बीच में चल रही इस जंग को अब एक महीनें से भी ज्यादा का समय बीत चुका है. जहां पर लगतार इस जंग में वृद्धि देखनें को मिल रही है. जंग के दौरान बड़ी तादाद में लोग मारे जा चुके है. जहां पर अभी भी ये आकड़ा बढ़ता हुआ नजर आ रहा है. ऐसे में बीते रविवार को गाजा के सबसे बड़े अस्पताल अल शिफा से इजरायली सेना ने बहुत से मरीजों को निकाल दिया है, जिससे कि उनकी जान बच सके. परंतु अभी भी अस्पताल के भीतर तकरीबन 200 से ज्यादा लोगों की मौजुदगी के बारें में खबर सामने आ रही है. हाल ही में एक बड़ा खुलासा आईडीएफ की टीम की तरफ से भी किया गया है, जिसमें अल शिफा अस्पताल के नीचे एक लंबी सुरंग मिलने का दावा किया गया है. बताया जा रहा है, कि ये सुरंग हमास के आतंकियों की है.
हाल ही में इजरायली डिफंेस फोर्स की तरफ से बड़ा दावा किया गया है, कि हमास के आतंकियों ने गाजा के लोगों का साहारा लेकर के अल शिफा अस्पताल में ये बड़ी सरुंग का निर्माण किया हुआ है. रिपोर्ट से मिली जानकारी के मुताबिक, यह सुरंग 55 मीटर लंबी औ 10 मीटर गहरी बताई जा रही है. जिसके जरिए से आतंकी गाजा के अंदर एंट्री ले रहे है. आपको बतादें, कि पहले भी हमास के आतंकियों की ऐसी सुरंगे अस्पालों के नीचे पाई जा चुकी है. जिसके साथ ही में ये बताया जा रहा है, कि हमास के आतंकी इन्ही अस्पतालों के नीचे अपने कंट्रोल सेंटर को निर्माण करते है, जिससे कि वे बचकर के रह सके. इसके साथ ही इन्ही कंट्रोल सेंटर से वे इजरायली सेना को अपने निसाने पर लेकर के हमला करते है.