Idea of Business: साल भर किसी भी मौसम में कर सकते हैं अनानास की खेती और बन सकते हैं करोड़पति

pine1

बंपर कमाई करने के लिए अनानास की खेती करना सबसे अच्छा काम है. इसकी खासियत यह है कि बिना किसी मौसम की बंदिश के अनानास की खेती साल भर आराम से की जा सकती है. भारत में बहुत से राज्य ऐसे हैं जहां पूरे साल इसकी खेती की जाती है. अनानास की खेती करके न सिर्फ अनानास बल्कि इससे बनने वाली कुछ उपयोगी चीजों को बेचकर अधिक से अधिक लाभ कमाया जा सकता है.

pine

साल भर कर सकते हैं अनानास की खेती

अनानास न सिर्फ एक स्वादिष्ट फल है बल्कि यह बहुत सी चीजों में लाभदायक भी है. अनानास यानी पाइनएप्पल को खाने से न सिर्फ भूख पड़ती है बल्कि पेट से जुड़ी हुई बहुत सी दिक्कतें खत्म करने में भी यह सहायता करता है. साथ ही विटामिन सी के गुण होने के कारण अनानास त्वचा में न सिर्फ ग्लो लाने का काम भी करता है बल्कि इसे खाने से त्वचा का रंग भी साफ होता है. यही कारण है कि यह बाजार में अच्छे खासे दामों में बिकता है. फिलहाल के समय में अनानास की खेती बहुत ही कम लोगों के द्वारा की जाती है लेकिन यह लाभ कमाने के लिए काफी अच्छा व्यवसाय है. क्योंकि अनानास की खेती को किसी भी विशेष मौसम की जरूरत नहीं होती. पूरे साल में किसी भी महीने में कभी भी अनानास की खेती की जा सकती है.

pine2

कब करनी चाहिए अनानास की रोपाई

अनानास की प्रजाति कैक्टस है. वैसे तो यह है सदाबहार फल है, लेकिन बेहतर परिणाम पाने के लिए सलाह दी जाती है कि इसकी रोपाई मई और जुलाई तक कर देनी चाहिए. आज के समय में अनानास की खेती भारत में 92000 हेक्टर पर हो रही है जिसकी वजह से हर साल लगभग 14.96 लाख टन अनानास की उपज होती है.

pine3

कैक्टस प्रजाति का होता है अनानास

किसी भी मौसम में अनानास की खेती को किया जा सकता है यही कारण है कि इस सदाबहार फल भी कहा जा सकता है. इसके साथ ही इसकी खेती करना भी बहुत ही आसान है जिसकी वजह से ज्यादा परेशानी का सामना नहीं करना पड़ता है. भारत के दक्षिणी राज्य जैसे कि केरल में इसकी साल भर खेती की जाती है. कैक्टस प्रजाति का होने के कारण इसे सिंचाई के लिए अन्य पौधों के मुकाबले पानी की भी काम जरूरत पड़ती है. इसकी खेती को पूरा करने में लगभग 18 से 20 महीने तक का समय लगता है. अनानास फल के पकाने की पहचान उसके रंग से होती है यह लाल और पीले रंग का होना शुरू हो जाता है जिसके बाद इसे तोड़ना शुरू कर दिया जाता है. अनानास को वैसे तो गर्मियों का फल माना जाता है लेकिन इसकी खेती पूरी साल की जाती है.

pine4

मुख्य फसल के रूप में होती है अनानास की खेती

भारत के कुछ उत्तर पूर्वी और दक्षिणी राज्य में अनानास की खेती मुख्य फसल के आधार पर की जाती है. जैसे कि मिजोरम, त्रिपुरा, पश्चिम बंगाल, केरल, आंध्र प्रदेश और असम राज्यों में मुख्य फसल के रूप में अनानास की खेती की जाती है. इन राज्यों के अलावा अब कुछ मध्यांतर राज्य भी जैसे कि उत्तर प्रदेश मध्य प्रदेश और बिहार ज्यादा से ज्यादा लाभ पाने के लिए अनानास की खेती करने लगे हैं.

pine5

अनानास से कितनी हो सकती है कमाई

अनानास एक ऐसा फल है जिसे बहुत सी बीमारियों में कारगर बताया गया है यही इसकी महंगी कीमतों का कारण है. इसका एक कारण यह भी है कि अनानास एक पौधे पर सिर्फ एक ही बार आता है दोबारा फल पाने के लिए दूसरे लॉट मैं फसल को लगाना पड़ता है. विदेश में भी अनानास का निर्यात भारत के द्वारा किया जाता है. बाजार में आमतौर पर अनानास का मूल्य डेढ़ सौ से 200 रुपए तक रहता है. अनुमान है कि अगर 30 तन अनानास का उत्पादन किस प्रति हेक्टेयर में करें तो उसे लाखों रुपए तक का लाभ हो सकता है.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Home
Google_News_icon
Google News
Facebook
Join
Scroll to Top