Hyundai India Shares: हुंडई शेयर्स में आई 6% की गिरावट, खराब लिस्टिंग ने डूबा दी लुटिया, नए निवेशक हैरान

Picsart 24 10 22 17 30 20 586

Hyundai India Shares

दोस्तों यह बात तो आप सभी जानते है कि Hyundai एक ऐसी ऑटो कंपनी है जिसको हर कोई जानता पहचान है. Hyundai Motors ने भारत के ऑटो बाजार के अंदर अपनी एक अलग पहचान और अपनी एक अलग ही छाप लोगों के मन में बना रखी है. Hyundai की गाड़ियां खूबसूरत लुक और मजबूत बॉडी के लिए चर्चा का विषय बनी रहती है. आएं दिन hyundai सोशल मीडिया पर ट्रेंड में लगा रहता है.लेकिन अब Hyundai सोशल मीडिया पर कमजोर और खराब लिस्टिंग की वजह से छाया हुआ है. जिसकी जानकारी जानकर हर कोई हैरान है.

जी हां दोस्तों आपको बता दे हुंडई के शेयर्स में भारी गिरावट आई है, वह भी खराब लिस्टिंग होने के कारण. सामने आई जानकारी के अनुसार 6% तक गिरावट देखी जा रही है. एक रिपोर्ट के अनुसार आपको बता दें शेयर अपने 1960 रुपए इश्यू प्राइस के बदले बीएसई पर 1.47 % की छूट के साथ 1931 प्रति शेयर का भाव लिस्ट हुआ है. जिसके कारण जिस भी शक्श ने इस शेयर से उम्मीद लगाई थी उन्हें इसमें निराशा मिली है. लिस्टिंग होने के कुछ समय बाद शेयर 1,968.80 रुपए के उच्च स्तर तक गया जहां निवेशक खुश हुए लेकिन कुछ ही देर बार इसमें गिरावट देखने को मिली और यह शेयर 6.12% टूटकर 1840 रुपए पर आ गया.

Picsart 24 10 22 17 30 07 277

साउथ कोरियाई व्हीकल मैन्युफैक्चरिंग कार निर्माता कंपनी हुंडई Hyundai की भारतीय यूनिट हुंडई मोटर इंडिया (Hyundai Motors India) लिमिटेड के शेयरों में गिरावट के बावजूद भी ऐसा माना जा रहा है कि hyundai एक ऐसी पावरफुल ओर मजबूत भरी कंपनी है जो फिर उभर के उछाल करेगी, तो इस हिसाब से निवेशकों को निराश होने की जरूरत नहीं है. हालांकि अभी फिलहाल जिन भी निवेशकों ने हुंडई के शेयर को अलॉट किया था उनको नुकसान हुआ है जिसके कारण इसका असर नए निवेशक पर भी कही न कही पड़ा है.

नए निवेश हुए कंफ्यूज

इसी सबको देखते हुए, अब इसी कारण से नए निवेशक थोड़े परेशान की आखिर उनके लिए बेस्ट अलॉट ऑप्शन क्या है. वो अपने निवेश को दांव पर लगाने से थोड़ा घबरा रहे है. इसी के साथ आपको बता दें एनएसई की अगर जानकारी दें तो इसपर सामने आया है कि जो भी निवेशक 10.45 बजे तक के आंकड़ों के मुताबिक, इस शेयर को लेने वाले थे वो अब सभी इसको बेचते हुए दिख रहे है. इस पर बाय क्वांटिटी 7 लाख से अधिक और सेल क्वांटिटी 27 लाख से अधिक है.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Home
Google_News_icon
Google News
Facebook
Join
Scroll to Top