आपको बतादें की कोरियन कंपनी Hyundai हुंडई ने अपनी i20 Facelift के बारे में जानकारी दी है. बताया जा रहा है की कंपनी की ये कार यूरोप में जल्द ही लाॅन्च होने जा रही है. वहीं भारत में इस कार को लाॅन्च होेने में अभी थोड़ा समय लग सकता है. हुंडई कंपनी की ये प्रीमियम हैचबैक कार है. जो एडवांस फीचर्स के साथ लाॅन्च की जा सकती है. हाल ही में कंपनी ने इस कार की तरूवीरें जारी की है. तो चलिए जानते है इस न्यू कार के कुछ फीचर्स के बारें में.
ये रहे फीचर्स
बताया जा रहा है की ये कार कंपनी की तीसरी पीढ़ी Hyundai i20 Facelift की कार है जिसके इंटीरियर और एक्सटीरियर डिजाइन में ज्यादा बदलाव नही किया गया है. लेकिन गौर करने पर ये पता चलता है की कंपनी ने कार का लेटेस्ट डिजाइन रखनें के लिए इसके फ्रंट और रियर बम्पर में बदलाए लाए है. बतादें की फ्रंट बम्पर में ग्रील आपको दिए जाते है. दोनो तरफ इनलेट आपको देखनें को मिल जाते है. इसके साथ ही कार में हेडलैम्प्स को भी एलईडी डे.टाइम रनिंग लैंप्स को दिया गया है.
आपको बतादें i20 Facelift कार में 2डी लोगो को बीचो बीच स्थपित किया गया है. इस कार में आपको आॅलय व्हील भी देखने को मिल सकते है. बात करें अगर कार के कलर्स की तो बतादें की हुंडई की ये गाड़ी आपको 3 कलर में मिलेगी. जिसमें लुमेन ग्रे, मेटा ब्लू पर्ल शेड और साथ ही लाइम मैटेलिक कलर शामिल है.
इंटीरियर डिजाइन
अगर बात की जाए कंपनी की इस कार के इंटीरियर डिजाइन के बारें में तो इसमें आपको 4.2 इंच का स्क्रीन मिलता है. बताया जा रहा है की इस स्क्रीन को ग्राहक अपने अनुसार डिजिटल 10.25. इंच ड्राइवर डिस्प्ले में भी कनवर्ट करा सकते है.