Hyundai: आपको बतादें, कि साउथ कोरिया की कार निर्माता कंपनी हुंडई ने हाल ही में Indian Auto Market के अंदर अपनी Grand i10 Nios का न्यू Corporate Variant लाॅन्च कर दिया है. अगर आप भी हाल ही में इस कार को खरीदने के बारें में सोच रहे है, तो ये ब्लाॅग खास आपके लिए है. जिसमें कि हम आपको इसके फीचर्स और इसकी कीमतों के बारें में बताने के लिए जा रहे है, तो आइए जानते है
आपको बतादें, कि ये कार Hyundai Grand i10 Nios का एक बेहतरीन और नया वैरिएंट है, जिसको हाल ही तौर पर मार्केट में लाॅन्च किया गया है. ऐसे में आपको बतादें, कि इस काॅर्पोरेट वैरिएंट में आपको बहुत से बेहतीन फीचर्स कपंनी की तरफ से दिए जा रहे है. ऐसे में हम आपको इसके फीचर्स के बारें में पूरी जानकारी देने वाले है.
ये मिल रहे है फीचर्स
आपको बतादें, हुंडई ग्रांड आई10 नियोस में आपको एक बेहतरीन 17.14 इंच का टचस्क्रीन, 15 इंच व्हीलस जो कि आपको डयूल टोन स्टाइल,ड्यूल टोन ग्रे इंटीरियर,ड्राइवर सीट हाइट एडजेस्टमेंट, बेहतरीन सुरक्षा फीचर्स, फुटवेल लाइट,फ्रंट रूम लैंप, रियर एसी वेंट, स्टेयरिंग व्हील माउंटिड कंट्रोल, 6 एयरबैग्स,वैनिटी मिरर, टीपीएमएस, एलईडी डीआरएल, ईबीडी समेत कई बेहतरीन फीचर्स आपको इस कार के अंदर मिल जाते है. इसके साथ ही में आपको बतादें, कि इस कार में आपको बेहतरीन कलर विकल्प भी मिल रहे है. जिसमें कि 7 कलर्स में आपको ये कार मिल सकती है. जिनमें कि Typhoon Silver, Titan Grey, Teal Blue, Fiery Red, Spark Green, Atlas White ये रंग शामिल है.
कैसा होगा इंजन
बात करें अगर हम इंजन के बारें में तो आपको बतादें, कि हुंडई की इस न्यू कार के अंदर आपको 1.2 लीटर का कप्पा पेट्रोल इंजन दिया जा रहा है. बतादें, कि इस कार में आपको 5 स्पीड मैनुअल के साथ ही में स्मार्ट ऑटो एएमटी ट्रांसमिशन का विकल्प भी दिया जा रहा है. जो कि आपके ड्राइविंग एक्सपीरियंस को बेहतरीन बनाता है.
क्या है कार की कीमत?
जानकारी के लिए बतादें, कि हुंडई कंपनी का ये एडिशन आपको 6.93 लाख रूपये की शुरूआती कीमतों में मार्केट में उपलब्ध कराया जा रहा है. इसके साथ ही में अगर बात करें इस कार के एमएमटी वेरिएंट के बारें में तो आपको बतादें, कि इसके एमएमटी वेरिएंट की कीमत मार्केट के अंदर 7.58 लाख रूपये तक की रखी गई है. ऐसे में काफी किफायती दामों के साथ में आप इस कार को खरीद सकते है.