नई दिल्ली : बेहतरीन एक से बढ़कर एक शानदार लुक वाली गाड़ियों का इंडियन ऑटो सेक्टर में तांता लगा हुआ है. हर एक गाड़ी अपने एक अलग फीचर के लिए और जबरदस्त इंजन के लिए जानी जा रही है. वही बात अगर इंडियन ऑटो सेक्टर में हुंडई की गाड़ियों की करें तो आपको इसमें कई बेहतरीन लुक वाली गाड़ियां मौजूद मिल जायेंगी .
हुंडई ने इस बार एक ऐसी एसयूवी गाड़ी लॉन्च की है जो की काफी हटके लुक और हटके फीचर्स के साथ अवेलेबल है. बता दें इस गाड़ी का नाम है Hyundai Exter SUV 2023, इसमें आपको कई बेहतरीन और शानदार फीचर्स मौजूद मिलने वाले है. वहीं इसका तगड़ा इंजन नई महंगी महंगी गाड़ियों को टक्कर देने वाला है. पूरी डिटेल से जानें इस गाड़ी की जानकारी आइए.
Hyundai Exter SUV 2023 के फीचर्स
फीचर्स में इस Hyundai Exter में आपको मिलेंगे सभी ऐसे फीचर्स जो की डिजिटल और स्मार्ट है. इसमें आपको ऑटो हेडलैंप, ऑटो एसी, ऑटो क्लाइमेट चेंज, आइसोफिक्स, रियर डिफॉगर, कैमरा व्यू, रियर पार्किंग कैमरा, मॉनिटरिंग सिस्टम, बर्गलर अलार्म, इमरजेंसी ब्रेक , इलेक्ट्रिक सनरूफ, इलेक्ट्रॉनिक स्टैबिलिटी कंट्रोल, EBD के साथ ABS, जैसे सभी फीचर्स शामिल है.
Hyundai Exter SUV 2023 का इंजन
इंजन में इस Hyundai Exter SUV में आपको अलग अलग वेरिएंट मौजूद मिलेंगे. इसमें आपको मिलेंगे EX, S, SX, SX(O) और SX(O) Connect जैसे 5 ट्रिम लेवल के ऑप्शन. बता दें इस गाड़ी के अंदर आपको 3 इंजन मिलते है. पहला 1.2 लीटर कप्पा पेट्रोल इंजन (E20 फ्यूल रेडी) 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन (5MT) और स्मार्ट ऑटो AMT (ऑटोमेटेड मैनुअल ट्रांसमिशन) के साथ आने वाला है. दूसरा इंजन इस गाड़ी का 1.2 लीटर बाई-फ्यूल कप्पा पेट्रोल CNG इंजन और 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ आयेगा.
Hyundai Exter SUV 2023 की कीमत
कीमत आपको इस गाड़ी की शो रूम प्राइस पर शुरू पढ़ने वाली है तकरीबन 6 लाख रुपये तक की कीमत पर.