आपको बतादें की Hyundai हुंडई मोटर इंडिया ने हाल ही में अपनी अपकमिंग कार Hyundai Exter SUV की टीजर इमेज से पर्दा उठा दिया है. कंपनी की पेश की गई इस इमेज में कार के पूरे एक्यटीरियर को दर्शाया गया है. आपको बतादें की हुंडई की इस न्यू कार हुंडई एक्सटर को 1. जून को मार्केट में लाॅन्च किया जाएगा. तो चलिए जानते है पेश की गई तस्वीरों से कार के बारें में क्या जानकारी मिलती है.
Hyundai Exter SUV हुंडई एक्सटर का डिजाइन
आपको बतादें की हाल ही में पेश किए गए टीजर में देखा जा सकता है की कार में एच.आकार के एलईडी टेल लैंप दी गई है जिसके साथ ही जो रियर स्किड प्लेट पर दिखाई गई है. कार में टेलगेट सपाट को देखा जा सकता है. वहीं रूफ रेल्स की मदद से कॉम्पैक्ट एसयूवी की ऊंचाई बढ़ती हुई नजर आ रही है. इसके अलावा टीजर में शो हुई इमेज में कार के रियर बम्पर पर रिफ्लेक्टर, सेंटर हाई.माउंट स्टॉप लैंप और एक शार्क.फिन एंटीना को देखा जा रहा है.
हुंडई कार के डिजाइन को देखा जाए तो बतादें की इस कार का डिजाइन थोड़ा बॉक्सी है. वहीं कार के एक्सटीरियर को ड्यूल.टोन पेंट स्कीम में पेश किया जा रहा है. इस कार में आपको सिंगल ग्लास पैन सनरूफ और ब्लूलिंक कनेक्टिविटी सूट भी दिया जा रहा है. गाड़ी के फ्रंट में एच.शेप्ड एलईडी डीआरएल दी गई है. फ्रंट ग्रिल को पैरामीट्रिक डिजाइन में रखा गया है. इसके साथ ही सर्कुलर प्रोजेक्टर हेडलैंप भी आपकेा दिए जा रहे है. गाड़ी में ड्यूल.टोन अलॉय व्हील्स दिए जा रहे है.
कार के सेगमेंट फस्र्ट फीचर्स की बात की जाए तो आपको बतादंे की डुअल कैमरा के साथ ही एक डैश कैम यूनिट को शामिल किया गया है. जिसकी मदद से फुल एचडी वीडियो रिज़ॉल्यूशन में फुटेज कैप्चर हो पाएगें. कंपनी ने इस कार को 5 वेरिएंट में पेश किया है. जो है और