आपको बतादें की 6 जुलाई 2023 में हुंडई कंपनी ने अपनी एक्स्ट्र माइक्रो एसयूवी गाड़ी को भारतीय मार्केट में 6 लाख रूपये की कीमत में पेश किया था. वहीं भारतीय मार्केट में हुंडई एकस्ट्र के लिए 7 वेरिएंट को कंपनी ने लाॅन्च किया था. जिनमें EX, EX(O), S, S(O), SX, SX(O) और SX(O) के नाम शामिल है.
बतादें की मार्केट में इस कार के लिए बहुत ज्यादा लोकप्रियता को हासिल कर लिया है. इसके साथ ही पूरे देश में इस कार के लिए वेटिंग पीरियड 32 सप्ताह तक का पहुंच चुका है. तो चलिए जानते है इस कार के बारें में पूरी डीटेल्स.
इन वेरिएंट की हो रही है सबसे ज्यादा डिमांड
बतादें की हुंडई कंपनी के लिए सबसे ज्यादा चुना जानें वाला विकल्प सनरूफ का चुना गया है जिसको तकरीबन 75 प्रतिशत लोगों ने चुना है. वहीं आपको बतादें की इस सनरूफ विकल्पों के साथ भी तीन वेरिएंट शामिल किये गए है. जिसमें और के नाम शामिल है. कीमतों को अगर देखा जाए तो इसमें 8 लाख रूपये तक की कीमत शामिल है. इसके साथ ही 8.64 लाख रूपये तक की कीमत और 9.32 लाख रूपये तक की कीमतें शामिल है.
कितना हो सकता है वेटिंग पीरियड
बतादें की हुंडई की इस गाड़ी के वेरिएंट को खरीदने के लिए आपको तकरीबन 20 से 24 सप्ताह तक का वक्त करना पड़ सकता है. इसके साथ ही इसके कुछ वेरिएंट को खरीदने के लिए आपको 28 से 32 सप्ताह तक का समय भी लग सकता है. जिसमें S, S(O), SX(O),SX(O) Connect, SX(O) AMT, और SX(O) Connect AMT वेरिएंट शामिल है.
Hyundai Exter इंजन के बारें में
बात करें इंजन की तो आपकेा बतादें की तो इसमें आपको 1.2 लीटर का कप्पा पेट्रोल इंजन दिया जा रहा है. वहीं ये 84 बीएचपी का पावर और 114 एनएम का ज्यादा पीक टार्क जेनरेट कर सकता है. बतादें की ये गाड़ियां फैक्ट्री फिटेड सीएनजी किट के साथ भी आपको उपलब्ध कराई जा रही है.