आपको बतादें की हुडंई कंपनी की न्यू कार Hyundai Exter की बुकिंग को हाल ही में शुरू कर दिया है रिपोर्ट के मुताबिक ये बताया जा रहा ह की कंपनी ने मात्र ₹11000 के टोकन से इस कार की बुकिंग को शुरू कर दिया है. बतादें की हुडंई की इस कार की सीधी टक्कर मार्केट में टाटा की पंच से होने वाला है. कंपनी की ये कार एक माइक्रो एसयूवी है.
हाल ही में देश की बड़ी कंपनी हुडंई कंपनी ने अपनी न्यू कार Hyundai Exter की बुकिंग को शुरू कर दिया है. बतादें की कंपनी ने अपने ट्विटर हैंडल पर इस बात की जानकारी को साझा किया है. साथ ही कंपनी ने इस कार को बुक करने के लिए डिटेल को भी शेयर किया है. आप इस कार को मात्र 11000 रूपये की कीमत में बुक कर सकेगें. इसके साथ ही आपको बतादें की इस कार का मार्केट में सीधा मुकाबला टाटा पंच से होने जा रहा है. जो की टाटा कंपनी की एक काफी पाॅपुुलर मिनी एसयूवी है. अगर आप भी हाल ही में इस कार को खरीदने की सोच रहे है तो आपको बतादें की आप इसे कंपनी की वेबसाइट से या डाइरेक्ट शोरूम से बुक कर सकते है.
आपको बतादें की कंपनी ने जानकारी देते हुए बताया है की वे Hyundai Exter इस कार में आपको 3 पावरट्रेन विकल्प उपलब्ध करा रहे है. जिनमें से एक है जो की 1.2 लीटर के कप्पा प्रट्रोल इंजन के साथ आपको उपलब्ध कराया जाता है. इसमें आपको 5.स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन मिल जाता है. वहीं दूसरा आॅप्शन आपके पास है जिसमें आपको 1.2 लीटर का बाई फयूल कप्पा पेट्रोल इंजन दिया जा रहा है. इसके साथ ही इसमें आपको इस इंजन में भी 5 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन दिया जा रहा है.
कंपनी ने कार को 5 ट्रिम विकल्पों में उपलब्ध कराा है. जिसमें EX, S, SX, SX(O) और SX(O) शामिल है. कार को इस साल जून में लाॅन्च किया जाना है.