नई दिल्ली: आज हम आपके लिए लाए है एक नई और धमाकेदार कार, जो पहले वाले कई कार मॉडल से अलग और बहरीन है. ये कार आपको काफी अट्रैक्टिव और लक्जरियस लगने वाली है,सबसे पहले अपको इसका नाम बता देते है.
इस खबर में जिस गाड़ी की हम बात कर रहे है उसका नाम है New Hyundai Creta Facelift , ये हुंडई कंपनी का टॉप मॉडल है जो मार्केट में बहुत जल्द लॉन्च करने की पूरी तैयारी चल रही है. इसके डिजाइन भी काफी अलग आया है, जो की लोगो को काफी पसंद आ रहा है. इसके इसके फ्रंट लुक से लोगों को दिल पिघल रहा है और लोगो की आंखे इससे हट नहीं पा रही. तो आप भी अगर लाने चाहते है इस चमकती हुई कार को अपने घर, तो जान लीजिए इसके सभी फीचर्स और स्पेसिफिकेशन. साथ ही इस खबर में विस्तार से जानेंगे इसमें आपको कितना सीसी का इंजन मिलेगा और इसकी कीमत क्या होने वाली है.
New Hyundai Creta Facelift के खास फीचर्स
रिपोर्ट के मुताबिक खबर है की इस नई Hyundai Creta Facelift में अपको सारे के सारे सभी फीचर्स और स्पेसिफिकेशन एकदम टॉप और ब्रांडेड फीचर्स के तौर पर मिलने वाले है. डिजिटल स्पीड मीटर , 360-डिग्री सराउंड कैमरा, डिजिटल क्लस्टर, ऑटो एसी, ऑटो क्लाइमेट चेंज, इसी के साथ-साथ लेन-कीप असिस्ट, ADAS में एडेप्टिव क्रूज़ कंट्रोल, इमरजेंसी ब्रेकिंग,चाइल्ड लॉक, आदि जैसे और भी कई एडवांस आईडी एक्टिव फीचर और फंक्शन मिलेंगे.
New Hyundai Creta Facelift का तगड़ा इंजन
New Hyundai Creta Facelift के अगर इंजन के बारे में जानकारी दें तो अपको तगड़ा और दमदार इंजन इसका मिलेगा. इसमें अपको धांसू वाला पैक्ड 1.5 लीटर कप्पा टर्बो जीडीआई पेट्रोल इंजन मिलेगा, इसके अलावा इसी के अंदर आपको 1.5 लीटर एमपीआई पेट्रोल और 1.5 लीटर यू2 सीआरडीआई डीजल इंजन भी मौजूद मिलेगा.
New Hyundai Creta Facelift की कीमत
नई Hyundai Creta Facelift की कीमत आपको इंडियन ऑटो बाजार के अंदर कम से कम 11 लाख रुपये से 20 लाख रुपये के बीच मिलेगी. यह कीमत इसके पेट्रोल वाले मॉडल की होगी. जबकि इसके डीजल इंजन वाले मॉडल 12 लाख से ऊपर कीमत से जाकर 25 लाख तक जाएंगे.