नई दिल्ली: हाल ही में हुई 2023 ऑटो एक्सपो में. एक से एक शानदार और बेहतरीन गाड़ियां लॉन्च हुई. इसी बीच कई नई नई एसयूवी गाड़ियां भी लॉन्च हुई. इन दिनों इंडियन मार्केट में एसयूवी गाड़ियों की डिमांड काफी तेजी से बढ़ती हुई देखी जा रही है.
इसी कड़ी में हर फोर व्हीलर निर्माता कंपनी. अपनी नई नई एसयूवी गाड़ियां लॉन्च कर रहीं है. तो Hyundai कौनसा पीछे रहने वाली थी. Hyundai ने भी अपनी नई एसयूवी Hyundai Ai3 SUV गाड़ी मार्केट में पेश कर सबके पसीने निकाल दिए है.
जी हां दोस्तों अब आप नई Hyundai Ai3 SUV गाड़ी को. सड़कों पर फर्राटे भरती देखेंगे. आइए आपको आगे खबर के पूरी डिटेल से बताते है. इस न्यू Hyundai Ai3 SUV कार में आपको क्या क्या सुविधाएं मिलेंगी.
Hyundai Ai3 SUV में मिलेंगी शानदार सुविधाएं
बात अगर न्यू Hyundai Ai3 SUV गाड़ी में मिलने वाले फीचर की करें तो. इसमें आपको सभी डिजिटल और स्मार्ट फीचर्स और स्पेसिफिकेशन मिलने वाले हैं.
स्मार्ट और डिजिटल फीचर्स के तौर पर इसमें आपको टचस्क्रीन सिस्टम, कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी, सेमी डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, सिंगल सनरूफ आदि. जैसे सभी डिजिटल फीचर्स मिलने वाले हैं.
अगर बात इसके लुक और डिजाइन की करें तो. Hyundai Ai3 SUV का लुक एक दम अट्रैक्टिव और ब्यूटीफुल दिया गया है. जो लोगों को काफी पसंद आने वाला है. हाल ही में इस गाड़ी की टेस्टिंग करते समय. इसकी एक झलक भी देखी गई. जिसमें ये देखा गया की इसमें आपको H शेप वाली लाइट एलिमेंट्स के साथ प्रोजेक्टर हेडलैंप दिया जायेगा. साथ ही H डिजाइन वाले टेललैंप भी मौजूद है.
Hyundai Ai3 SUV की कीमत
कीमत की बात करें तो इस नई Hyundai Ai3 SUV गाड़ी की कीमत 6 लाख रुपए से लेकर 10 लाख रुपए तक है.