Hyundai i20 : इंडियन ऑटो मार्केट में बेहतरीन से बेहतरीन कार माॅडल मौजुद है. जिसमें कार कंपनियां समय समय पर कुछ ना कुछ नया वेरिएंट अपनी सभी गाड़ियों के लिए भी पेश करती है. ऐसे में Hyundai कंपनी की गाड़ियों को मार्केट में काफी ज्यादा सराहा जाता है. इसके साथ ही बताया जा रहा है, कि जल्द ही कंपनी अपने न्यू वेरिएंटस को भी पेश कर सकती है. जिनका ग्राहकों को बहुत ही बेसब्री से इंतजार है. अगर बात करें, कंपनी के सबसे लोकप्रिय माॅडल के बारें में तो आपको बतादें, कि हुंडई कंपनी की i20 गाड़ी को मार्केट में काफी लोकप्रियता प्राप्त है. अगर आप भी उन्ही लोगों में शामिल है, जो जल्द ही हुंडई कंपनी के i20 माॅडल को खरीदनें जा रहे है. तो ये खबर आपके लिए काफी काम की हो सकती है. आपको बतादें, कि हुंडई कंपनी के i20 माॅडल पर कंपनी ने 26 हजार की बढ़ोतरी की है. जिसके बाद से इस कार की कीमत मार्केट में बढ़ चुकी है. बतादें, कि इस कार की कीमतें मार्केट में 6.99 लाख रूपये तक से शुरू होती है. ऐसे में अगर आप इस कार को खरीदनें के लिए जाते है, तो आपको अब ज्यादा कीमतें चुकानी पड़ सकती है.
Hyundai की कीमतों में हुआ इजाफा
बात करें इस कार के वेरिएंटस के बारें में तो जान लें. Hyundai कंपनी ने i20 के पेट्रोल वेरिएंट की कीमतों में 26,500 रूपये तक का इजाफा किया है. इसके नाॅर्मल पेट्रोल वेरिएंट में आपकेा 1.2L लीटर का पेट्रोल इंजन दिया जाता है. वहीं आपको बतादें, कि कपंनी ने इस कार के लिए 10 नए वेरिएंट भी लाॅन्च किए थे. जिनकी कीमतों में भी अब इजाफा हो चला है. जहां पर सबसे ज्यादा इजाफा इसके Automatic वेरिएंट पर किया गया है. बतादें, कि i20 Asta (0) Dual Tone Automatic की कीमत अब मार्केट में 11,16,000 रूपये तक की हो गई है. इसके साथ ही इसके Sportz Automatic वेरिएंट को अगर आप खरीदनें के लिए जाते है, तो आपको तकरीबन 9,37,900 रूपये तक की कीमतें चुकानी पड़ सकती है. बात करें अगर Manual वेरिएंट के बारें में. तो हुंडई कपंनी के Asta (O) Dual Tone Manual के दाम मार्केट में अब 10,12,900 रूपये हो चुके है.