Hyundai Aura Price Hike: खबरों के हवालें से, ये बात पता चली है, कि हुंडई कंपनी आने वाले इन त्योहारों के सीजन में अपनी ओरा कार की कीमतों में बढ़ोतरी करने के लिए जा रहे है. दरअसल, इस माॅडल की कीमतों में 11,200 रूपये तक का इजाफा किया गया है. जहां पर ये कार तकरीबन 6.43 लाख रूपये तक की कीमतों में मार्केट में उपलब्ध है. इसके साथ ही गाड़ी के 5 वेरिएंटस आपको विकल्प के तौर पर मिल जांएगे. जिनमें कि ई, एस, एसएक्स ओ, एसएक्स प्लस और सीएनजी पावरट्रेन का विकल्प इन सभी वेरिएंट में शामिल किया गया है.
बात करें अगर इसके बेस स्पेक ई वेरिएंट कि, तो आपकी जानकारी के लिए आपको बता दें कि इस गाड़ी को खरीदनें के लिए अब आपको 11,200 रूपये और ज्यादा चुकाने पड़ सकते है. वहीं इसके अन्य वेरिएंट पर 9000 रूपये से लेकर के 9,900 रूपये तक का इजाफा किया गया है.
Hyundai ओरा में कैसा है इंजन
हुंडई की इस बेहतरीन गाड़ी में फिटेड सीएनजी किट आपको मिल जाती है. इसके साथ ही अगर आप इसके पेट्रोल वेरिएंट के बारें में जानना चाहते है, तो इस गाड़ी में 1.2लीटर का पेट्रोल इंजन आपको दिया जानें वाला है. जो कि 82bhp बीएचपी की शक्ति को प्रदान कर सकता है. हुंडई ओरा के इस इंजन को 5 स्पीड मैनुअल और साथ ही में एएमटी ट्रांसमिशन के साथ इसको जोडा गया है.
Hyundai Aura फीचर्स
हुंडई ओरा के फीचर्स पर अगर हम नजर डालें तो, इसमें आपको काफी बेहतरीन फीचर्स जैसे हिल होल्ड असिस्ट, टैकोमीटर और स्पीडोमीटर जैसे कई शानदार फीचर्स मिल रहे है. अब बात आती है, सुरक्षा कि तो इसमें आपको 4 एयरबैग मिल जाते है, लेकिन आपके पास 6 एयरबैग का विकल्प भी इस कार में मौजुद है.
हुंडई के टाॅप वेरिएंट की कीमतें मार्केट में 8.57 लाख रूपये तक की है. वहीं बेस वेरिएंट को थोड़ी कम कीमतों में 6.29 लाख रूपये में उपलब्ध कराया गया था. इसकी कीमतों में अब इजाफा हो चला है. वहीं मुकाबले की अगर बात करें, तो इस कार को टक्कर देनें के लिए होंडा की अमेज, टाटा टिगोर और मारूति सुजुकी Dzire जैसी कारें मौजुद है.