Diabetes Drinks:
गर्मियों का मौसम दस्तक दे चुका है. जहां पर इस मौसम में अपनी बाॅडी को हाइड्रेट रखना हमारे लिए एक बहुत बड़ा टास्क होता है. आपकेा बतादें, कि डिहाइड्रेशन के कारण से बहुत सी दिक्कतें हमारे शरीर में हो सकती है. ऐसे में बाॅडी को पर्याप्त मात्रा में पानी मिलें ये हमारे शरीर के लिए बहुत ज्यादा जरूरी है. ऐसे में अगर आप डायबिटीज के मरीज है, तो आपकेा अपनी बाॅडी केा ज्यादा से ज्यादा हाइड्रेट रखना चाहिए. आज के इस आर्टिकल में हम आपको कुछ ऐसी ही ड्रिंक्स के बारें में बताने के लिए जा रहे है, जिनकी मदद से आप अपनी बाॅडी को Hydrate हाइड्रेटेड तो रख ही सकते है. परंतु ये कुछ ऐसी ड्रिंक है, जिनके सेवन से आपका बल्ड शुगर लेवल भी कंट्रोल में रह सकता है. तो चलिए जान लेते है इन ड्रिंक्स के बारें में पूरी डीटेल्स.
नींबू एंड आइस्ड ग्रीन टी
आपको बतादें, कि अगर आप एक डायबिटीज के पेसेंट है. तो ये ड्रिंक आपके लिए काफी कारगर साबित हो सकती है. आइस्ड ग्रीन टी के अंदर यदि आप थोड़ा सा नींबू निचोड़ कर इसका सेवन करते है. तो इससे आपका बल्ड शुगर लेवल काफी हद तक कंट्रोल में आ जाता है. वहीं इससे आपका शरीर भी काफी हद तक हाइड्रेट रह पाता है.
कुकुंबर/Cucumber मिंट वाॅटर
दूसरे नंबर पर है, ये खास ड्रिंक जिसका नाम है कुकुंबर मिंट वाॅटर. आपकेा बतादें, कि खीरे का सेवन ज्यादातर तौर पर स्किन को हाइड्रेट रखने के लिए किया जाता है. जिसमें कि इसके सेवन से आपकी बाॅडी काफी हद तक हाइड्रेट रह सकती है. साथ ही में शुगर लेवल भी इससे मेंटेन रह सकता है.
तरबूज तुलसी ड्रिंक
बतादें, कि तरबूत और तूलसी से बनी ये ड्रिंक Diabetes डायबिटीज के मरीजों के लिए काफी फायदेमंद साबित हो सकती है. ऐसा इसलिए है, क्योंकि इसके अंदर बहुत से बेहतरीन गुणों को पाया जाता है. जिससे कि आप अपने शुगर लेवल को कंट्रोल में और साथ ही में अपने शरीर को हाइड्रेट रख सकते है.
नारियल पानी का सेवन
नारियल पानी का सेवन हाइड्रेट रहने के लिए गर्मियों के मौसम में रामबाण की तरह से ईलाज करता है. जिसका सेवन डायबिटीज के मरीज भी कर सकते है. वहीं इसके सेवन से आपकी बाॅडी में शुगर लेवल में भी इजाफा नही होने वाला है. गर्मियों के मौसम में अगर आप लंबे समय तक के लिए हाइड्रेट रहना चाहते है, तो इससे अच्छा विकल्प आपको नही मिलेगा.