Honda Activa Scooter
अगर आप कोई स्कूटर खरीदना चाहते हैं तो सबसे पहले आपके दिमाग में इंडियन ऑटो बाजार के अंदर सबसे ज्यादा बिक्री करने वाला और सबसे ज्यादा सभी को अट्रैक्ट करने वाला स्कूटर ही आ रहा होगा. यह स्कूटर कोई और नहीं भारतीय ऑटो बाजार के टू व्हीलर सेक्शन के अंदर सबसे पॉपुलर स्कूटर होंडा का Honda Activa Scooter है.
अगर आप इसको लेने वाले है तो होंडा के शो रूम में इसकी कीमत आपको 85 हजार से शुरू पड़ेगी. यह कीमत इसकी एक्स शोरूम कीमत है जो ऑन रोड होने के बाद 1 लाख तक पढ़ने वाली है. वहीं अगर किसी के पास इतना बजट नहीं है तो इसका बजट आप फाइनेंस प्लान के जरिए बना सकते है. फाइनेंस के जरिए आप डाउन पेमेंट कर इसको काफी सस्ते में खरीद सकते है.
अगर आप होंडा एक्टिवा का सेकंड हैंड मॉडल लेना चाहते है, तो इसका मॉडल भी आपको अच्छी और सस्ती कीमत में मिलेगा. आपको यह सेकंड हैंड मॉडल अच्छी कंडीशन में बजट के साथ मिल रहा है वो भी ऑनलाइन वेबसाइट पर. आइए जानें कहा और कैसे मॉडल आपको मिलने वाले है.
यूज्ड मॉडल की जानकारी
अगर आप होंडा का Honda Activa Scooter second Hand Model लेते है, तो इसका पहला मॉडल लिस्ट किया गया है ऑनलाइन वेबसाइट www.OLX.com पर. यहां आपको मॉडल मिलेगा लिस्ट 2016 मॉडल, जो लिस्ट है केवल 25000 की कीमत में. इस स्कूटर की कंडीशन काफी अच्छी और बेहतर है जो एकदम बेहतरीन लुक और बिना किसी स्क्रैच के मौजूद है. यह स्कूटर फर्स्ट ऑनर स्कूटर है. जिसकी सारी डिटेल्स दे रखी है OLX साइट पर.
इसका दूसरा मॉडल आपको लिस्ट किया गया है, ऑनलाइन वेबसाइट ebay पर. यहां आपको यह मॉडल लिस्ट मिलेगा 2018 मॉडल जो की 28 हजार की कीमत में मौजूद है. यह स्कूटर भी आपको फर्स्ट ओनर स्कूटर मिल रहा है. जिसके ओनर की सारी डिटेल्स इसी ऑनलाइन वेबसाइट पर मौजूद है. स्कूटर की कंडीशन एकदम बेस्ट है, बिना किसी स्क्रैच के यह स्कूटर आपको मिल रहा है. वहीं अगर इसके चलने की जानकारी दें तो यह स्कूटर आपको 80 हजार किलोमीटर तक चला हुआ मिलेगा. बीमा देरी के इस मॉडल को खरीदकर आप अपने घर लेकर आएं.
इसके अलावा तीसरा मॉडल भी आपको मिल रहा है. यह मॉडल आपको लिस्ट मिल रहा है ऑनलाइन साइट ओएलएक्स पर. यहां आपको लिस्ट मिलेगा 2020 मॉडल. यह मॉडल आपको मिल रहा है 35 हजार रुपए में. जल्दी इसको खरीदें और बचाएं पैसे.