Hundai Ioniq 6
Hundai Ioniq 6 एक इलेक्ट्रिकल व्हीकल है इसकी अप्रैल 2025 तक लांच करने की उम्मीद की जा रही है जो आपको 65 लाख की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत में मिल सकती है, हुंडई की इस कार में आपको दमदार इंजन और जबरदस्त माइलेज दिया जा सकता है जो आपको सड़कों पर एक अच्छी ड्राइव का अनुभव दे सकती है .
बता दे की Hundai Ioniq 6 को एनसीएपी में फाइव स्टार की रेटिंग मिली हुई ,यह एक फाइव सीटर गाड़ी है इसमें पांच लोगों के आराम से बैठने की जगह मिलती है इसकी कीमत 65 लाख से लेकर 80 लाख रुपए तक हो सकती है इसकी रेंज 614 किलोमीटर है .
Hundai Ioniq 6 के अगर फीचर्स की बात करें तो इसमें 12.3 इंच का ड्यूल इंटीग्रेटेड स्क्रीन सेटअप दिया गया है ,इसके साथ ही इसमें कनेक्ट को टेक्नोलॉजी 8 स्पीकर साउंड सिस्टम सबवूफर के साथ दिया गया है, इसके साथ ही इसमें कई और फीचर्स को शामिल किया गया है इसके अलावा इसमें आपको हेड डिस्प्ले व्हीकल , और वायरलेस फोन चार्ज की भी सुविधा मिलेगी, वहीं अगर इसकी सेफ्टी फीचर्स की बात करें तो इसमें 7 एयर बैग्स दिए जा रहे हैं इसके साथ ही इसमें एडवांस ड्राइवर अस्सिटेंट सिस्टम दिया गया है सेफ्टी के दृष्टिकोण से इसे काफी अच्छे तरीके से डिजाइन किया गया है .
इंजन
Hundai Ioniq 6 में 77.4 किलो वाट की बैटरी दी गई है जो की 20000 आरपीएम पर 228 bhp की पावर जेनरेट करती है तथा 15000 आरपीएम पर 350 nm का टार्क जनरेट करती है इसमें एल टी पी सर्टिफाइड रेंज 610 किलोमीटर है . इसमें सिंगल इलेक्ट्रिक मोटर ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन के साथ दी जा सकती है .
डिजाइन
Hundai Ioniq 6 की लंबाई 4855 मिमी है और इसकी चौड़ाई 1880 मिमी है और ऊंचाई 1495 मिमी है वहीं इसका व्हीलबेस 2950 मिमी का है, Hundai Ioniq 6 में एलइडी स्ट्रिप्स एलईडी हैंड लैंप, फ्लैश फिटिंग डोर हैंडल जैसे फीचर्स दिए गए हैं इसके साथ ही इसमें डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और एक बड़ा टच स्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम भी दिया गया है.
शानदार फीचर से लैस यह गाड़ी आपको अगले साल 2025 तक मिलने वाली है .इसमें कॉलिंग सिस्टम को अपग्रेड किया गया है इसके साथ इसमें गियर शिफ्ट मोड ऑप्शन भी आपको मिलता है .
Hundai Ioniq 6 एक सुरक्षित कार है जिसको एनसीएपी में फाइव स्टार की रेटिंग दी गई है जो आपको 429 किलोमीटर से 614 किमी के बीच डब्ल्यूएलटीपी प्रमाणित ड्राइविंग रेटिंग देती है .