HP Chromebook: एचपी ने मार्केट में एक नया 15 इंच स्क्रीन वाला लैपटॉप लॉन्च किया है। कंपनी ने इसकी कीमत 30000 से कम रखी है…
अगर आप एक लैपटॉप खरीदने का प्लान बना रहे हैं, तो आपके लिए बड़ी खुशखबरी है। बड़ी टेक कंपनियों में शुमार एचपी ने मार्केट में एक नया क्रोमबुक को लॉन्च किया है। नए एचपी क्रोमबुक में एचडी रिजॉल्यूशन वाला 15.6 इंच का डिस्प्ले दिया गया है। इसमें टेम्पोरल नॉइज रिडक्शन के साथ वाइड-विजन एचडी कैमरा भी दिया गया है। लैपटॉप डुअल माइक के लिए सपोर्ट के साथ डुअल स्पीकर से लैस है। चलिए विस्तार से जानते हैं इस नए एचपी क्रोमबुक के बारे में सबकुछ…
देखिये इस नए लैपटॉप के फीचर्स
नया एचपी क्रोमबुक लैपटॉप में 720 पिक्सल रिजॉल्यूश वाला 15 इंच का एचडी डिस्प्ले दिया गया है। यह डिस्प्ले ड्यूल-टोन फिनिश ऑफर करता है। इस लैपटॉप में 4GB LPDDR4x रैम और 128GB eMMC स्टोरेज दी गई है। इस लैपटॉप के साथ 100 जीबी फ्री Google Cloud स्टोरेज के अलावा Google One मेंबरशिप भी मिलती है।
सिंगल चार्ज में मिलेगी 11 घंटे से ज्यादा की बैटरी लाइफ
इस लैपटॉप की सबसे खास बात है इसकी बैटरी लाइफ। एचपी के इस लैपटॉप में 47Whr की छोटी बैटरी पैक दी गई है। जिसे लेकर कंपनी दावा करती है कि नए क्रोमबुक से सिंगल चार्ज में 11 घंटे से ज्यादा की बैटरी लाइफ प्रदान करती है। नया एचपी क्रोमबुक Intel Celeron N4500 प्रोसेसर से लैस है। कंपनी ने इसे खासतौर पर छात्रों को ध्यान में रखकर बनाया है।
एचपी क्रोमबुक में कनेक्टिविटी के लिए वाईफाई-6, ब्लूटूथ 5.0, दो यूएसबी-सी पोर्ट, एक यूएसबी-ए पोर्ट, एक माइक्रोएसडी कार्ड स्लॉट और एक 3.5 मिमी हेडफोन जैक सपोर्ट जैसे ऑप्शन दिए गए हैं।
HP Chromebook की क्या है कीमत?
एचपी क्रोमबुक 15.6 की कीमत 28,999 रुपये है और यह फॉरेस्ट टील और मिनरल सिल्वर कलर ऑप्शन में उपलब्ध है। ग्राहक इस लैपटॉप को कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट से खरीद सकते हैं।