Tanning Removal Tips: शरीर का ध्यान रखते हुए हम सभी बहुत सी बार अपने पैरों की हालत को तो मानों इग्नोर ही कर देते है. ऐसे में कई बार हमारे पैरों पर दुनिया भर की टैनिंग हमे देखने को मिलती है. जिससे छुटकारा पाना बेहद मुश्किल हो जाता है. आपको बतादें, कि सन एक्सपोसर के कारण से होने वाली टैनिंग काफी मुसक्क्त करने के बाद से भी नही जा पाती है. तो ऐसे में लोग अपने अक्सर इस टैनिंग को रिमूव कराने के लिए पेडिक्योर का सहारा लेते है. जिससे कि ज्यादा लंबे समय तक के लिए पैरा से टैनिंग नही हट पाती है. ऐसे में हमारे लिए ये बेहद जरूरी है कि हम अपने पैरों की टैनिंग को दूर करें. अगर आप भी अपने पैरों को सुंदर और साफ सुथरा बनाना चाहती है, तो इसके लिए ये आर्टिकल काफी कारगर साबित हो सकता है. जिस दौरान हम आपको कुछ ऐसे ही उपायों के बारें में बतानें के लिए जा रहे है, जिन्हें आप घर में इस्तेमाल कर अपने पैरों की टैनिंग को पूरी तरह से खत्म कर सकते है. तो आइए जानते है
दूध और हल्दी
बतादें, कि पैरों की टैनिंग को पूरी तरह से हटाने के लिए आपको थोड़े से दुध के अंदर हल्दी और टमाटर के पेस्ट को मिक्स कर लेना है. जिसके बाद से आपको ये पेस्ट अपने पैरों पर अप्लाई कर अपने पैरों की अच्छे से मसाज भी करनी है. थोड़ी देर मसाज करने के बाद ये आपको अपने पैरों को अच्छे स वाॅश कर लेना है. ऐसा सप्ताह में दो से तीन बार करें. आपके पैरों की टैनिंग जल्दी ही रिमूव होनी शुरू हो जाएगी.
ऐलोवेरा जेल और बादाम का तेल
पैरों की टैनिंग को घर में ही आसानी से हटाने के लिए आप ऐलोवेरा जेल लें. जिसके अंदर आपको बादाम का तेल मिक्स करना है. इसके बाद आपको इस पेस्ट को अच्छे से अपने पैरों पर मसलना होगा और मसाज करनी होगी. इससे भी आपकी टैनिंग बेहद जल्दी ही रिमूव हो जाएगी.
संतरे का छिलका और दही
टैनिंग के लिए आप अपने पैरों पर दही लगाकर के संतरे के छिलके से मसाज कर सकते है. जिससे कि आपके पैरों की टैनिंग बेहद जल्दी ही हटना शुरू हो जाएगी.
बेकिंग सोडा और दही
इन सभी उपायों के अलावा आप अपने पैरों पर बेकिंग सोडा समेत दही को उपयोग कर सकते है. जिसके मिक्सचर को लगाने से भी आपकी टैनिंग आसानी से हटाई जा सकती है.