House Construction Cost Increase
House Construction Cost Increase : लोहे के बाद बढ़ गए हैं तो अब आपको घर बनवाना महंगा पड़ सकता है ,और अब इसका सीधा असर आपकी जेबों पर पड़ने वाला है , क्योंकि अब घर बनाने में इस्तेमाल होने वाले लोहे के सरिया का दाम बढ़ गया है जहां आपको पहले यह 1500 रूपए तक मिल रहा था वही अब आपको यह 1500 से लेकर 2000 रूपए तक या इससे भी अधिक में मिलने वाला है।
House Construction Cost Increase होने से अब घर बनवाना पड़ सकता है आपको महंगा ,खुद का घर बनाने का सपना किसका नहीं होता हर कोई चाहता है एक आशियाना बनाना ,हर कोई चाहता है कि उसका खुद का एक घर हो जिसके लिए वह भाग दौड़ करता है पैसे जमा करता है और अपने जीवन की सारी जमा पूंजी एक छोटा सा आशियाना बनाने में निकाल देता है।
वही घर बनाने में लोगों को लगता है कि कम से कम कीमत में उनका काम हो जाए लेकिन अब दिन पर दिन महंगाई इतनी बढ़ती जा रही है कि लोगों को अब घर बनाने का सपना पूरा करना बहुत महंगा पड़ने वाला है क्योंकि अब अब घर बनाने में इस्तेमाल होने वाले लोहे के सरिया जो की एक बहुत प्रमुख नीव माने जाते हैं उनके दाम अब बढ़ गए हैं ,इसके साथ-साथ घर बनाने में प्रयोग होने वाले अन्य मटेरिअलों का भी दम अब बढ़ गया है।
House Construction Cost सरिया की कीमतों में इजाफा
House Construction Cost तब बढ़ जाती है जब घर बनाने का सामान महंगा हो जाता है ,जब बाजार में किसी चीज़ की मांग अधिक होती है और आपूर्ति सीमित होती है तो इनकी कीमतें बढ़ जाती हैं ,वहीं जब आपूर्ति अधिक होती है और मांग कम होती है तो इनकी कीमतें गिर जाती हैं वर्तमान में इसकी मांग बहुत ज्यादा बढ़ती जा रही है इसलिए इनकी कीमतों में भी इजाफा हो गया है .
आईए जानते हैं सरिया के दाम
सरिया के दामों में 1500 रूपए से लेकर 2000 रूपए से ज्यादा की बढ़ोतरी देखी गई है ऐसे में अगर आप घर बनवाना चाहते हैं तो अब आपको उसमें ज्यादा पैसे खर्च करने पड़ सकते हैं इसमें कई शहरों में बढ़ोतरी देखी गई है चलिए जानते हैं की किस सरिया की कीमत कितनी है-
- 8 मिमी सरिया की अगर कीमत की बात करें तो यह 65.71 रुपए है वहीं अगर 10 मिमी मोटी सरिया की बात करें तो इसकी कीमत 65.5 प्रति किलोग्राम देखी गई है.
- 15 मिमी स्टील मोटी सरिया की कीमत 64.59 रुपए प्रति किलोग्राम है वहीं पर 16 मिली मीटर सरिया की कीमत 76.4 रूपए प्रति किलोग्राम है.
- 20 मिलीमीटर मोटी सरिया की कीमत 76.3 रुपए प्रति किलोग्राम है और 25 मिली मीटर रोड की कीमत 76.6 रुपए प्रति किलोग्राम है।
- जैसे-जैसे सरिया मोटा होता जाता है वैसे-वैसे इसकी कीमतों में भी वृद्धि होती जाती है सबसे महंगा रॉड 25 मिमी का है जो कि 76.6 रुपए प्रति किलो के हिसाब से बिकता है यह समय-समय पर बदलता भी रहता है .