Honor Play 9T खास स्पेसिफिकेशंस के साथ 50MP कैमरा में मौजूद, जानिए पूरी जानकारी

Picsart 24 09 07 12 58 05 313

Honor Play 9T

Honor के फोन अब टेक मार्केट के अंदर काफी बिक्री कर रहे है. अगर आप कोई नया स्मार्टफोन लेना चाहते है तो हाल ही में पेश हुआ Honor Play 9T 5G Smartphone खरीदें. यह स्मार्टफोन खास फीचर और स्पेसिफिकेशन के साथ मौजूद है जिसमें तगड़ा प्रोसेसर मौजूद मिलेगा.

वहीं इस Honor Play 9T 5G Smartphone में कैमरा क्वालिटी भी एकदम मस्त और जबरदस्त दिया गया है. वहीं इस में आपको एक नहीं बल्कि तीन स्टोरेज वेरिएंट आपको मिलेगा.

इसके इंटरनल मैमोरी की अगर बात करें तो इस Honor Play 5G Smartphone के अंदर आपको 8GB RAM 128GB स्टोरेज दिया जाने वाला है. फिलहाल अभी यह फोन लॉन्च नही हुआ है जल्द लॉन्च होने की पूरी संभावना है. अगर आप इसकी जानकारी लेना चाहते है तो जान लीजिए पूरी जानकारी पूरे विस्तार से नीचे इस आर्टिकल में.

Picsart 24 09 07 12 57 32 863

जानिए क्या होगी कीमत?

सबसे पहले आपको Honor के इस अपकमिंग 5G स्मार्टफोन की कीमत बता देते हैं. हालांकि इसकी कीमत अभी पूरी तरीके से ऑफिशियल तौर पर नहीं बताई गई है लेकिन अनुमानित कीमत ¥999 हो सकती है, जो भारतीय करेंसी के हिसाब से ₹11,800 के करीब है. अगर आप इसका 8GB RAM 256GB स्टोरेज वाला वेरिएंट लेते है तो आपको यह फोन ¥1099 यानी की ₹13 हजार के आस पास पड़ेगा. जबकि इसका 12GB RAM 256GB स्टोरेज वाला फोन कीमत के मामलेमें ¥1299 यानी लगभग ₹15,300 रुपए का मिलेगा.

Honor Play 9T की धांसू बैटरी जानिए?

Honor Play 9T Battery की जानकारी भी आप पूरे विस्तार से जान लें. इसकी बैटरी एक नॉन रिमूवेबल बैटरी के तौर पर आपको दी जा रही है जो 6000mAh की तगड़ी और धांसू बैटरी के तौर पर है. यह बैटरी आपको सुपर फास्ट चार्जर के साथ मिलेगी जो की 35 Watt के फास्ट चार्जिंग सपोर्ट में मिल रहा है. वहीं इसमें आपको OS का फीचर भी मिलेगा. Andorid सिस्टम की अगर बात करें तो इसका Andorid सिस्टम आपको एंड्रॉयड 14 पर आधारित मैजिक ओएस 8 का OS पर मिलने वाला है. इसकी बैटरी आपको फुल चार्ज होने के बाद पूरे 2 दिन का बैटरी बैकअप देगी.

जानिए फुल एचडी डिस्प्ले की जानकारी

Honor Play 9T Display की जानकारी भी जान लें, इसमें आपको काफी बड़ी और फुल एचडी वाली डिस्प्ले देखने को मिलने वाली है. इसकी स्क्रीन का साइज आपको 6.77” का एचडी प्लस TFT डिस्प्ले के साथ में मिलेगा. जो की रिफ्रेश रेट के मामले में 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ दिया जाने वाला है. वही इसका प्रोसेसर आपको स्नैपड्रैगन 4 जेन 2 SoC के प्रोसेसर के तौर पर मिलेगा. इंटरनल के इसके आपको 12GB तक RAM और 256GB तक इंटरनल स्टोरेज वेरिएंट के साथ मिलने वाला है.

कैमरा भी जानें

Honor Play 9T में मिलने वाला कैमरा भी जान लें. काफी अच्छा और जबरदस्त कैमरा सेटअप इसके बैक के साइड आपको दिया जाने वाला है. पहला बैक कैमरा इस Honor Play 9T का 50MP का होगा. बैक में दो यानि ड्यूल कैमरा मिलेगा. जिसका दूसरा कैमरा आपको 2MP डेप्थ कैमरा के साथ दिया जाने वाला है. इसके अलावा इसके फ्रंट में आपको इस स्मार्टफोन में 5MP का सेल्फी कैमरा दिया है.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Home
Google_News_icon
Google News
Facebook
Join
Scroll to Top