Honor Magic V3
वैसे तो कई सारे नए नए स्मार्टफोन लॉन्च होकर सबके दिलों में जगह कही न कही बना रहे है. लेकिन अगर फोल्डेबल फोन की बात करें तो इस वाले सेक्शन में अगर किसी फोन कंपनी के फोन पसंद आते है तो वो है सैमसंग के. Samsung के सबसे बेहतरीन और शानदार फोल्डेबल फोन टेक मार्केट में मौजूद है जो लोगों को काफी पसंद भी आते है. लेकिन अब सैमसंग के फोल्डेबल फोन को टक्कर देने आ गया है एक न्यू फोल्डेबल फोन जो के Honor फोन कंपनी का है. इस फोन का नाम है Honor Magic V3 5G Smartphone
Honor Magic V3 के अगर लुक और डिजाइन की जानकारी दें तो इसका लुक और बॉडी डिजाइन बहुत ही पतला और लाइट वेट दिया है. इसके अलावा इसके सभी फीचर्स भी काफी न्यू के लेटेस्ट है, प्रोसेसर भी काफी तगड़ा और दमदार दिया है धांसू बैटरी और ज्यादा इंटरनल मैमोरी के साथ. आइए जानते है इस Honor के फोल्डेबल फोन के बारे में.
जानें डिस्पले की जानकारी
इसमें आपको अगर डिस्प्ले की जानकारी दें तो बता दें यह एक ऐसा फोल्डेबल फोन है जिसकी दोनों साइड डिस्प्ले स्क्रीन फुल एचडी में होने वाली है. यह स्क्रीन आपको 6.43 इंच की कर्व्ड OLED एक्सटर्नल स्क्रीन के तौर पर मिलेगी, जिसमें फुल एचडी प्लस रिजॉल्यूशन दिया जा रहा है. बता दें इस फोन में आपको पहली स्क्रीन 7.92 इंच का प्राइमरी OLED डिस्प्ले पैनल के तौर पर दी जाने वाली है, जो 2344×2156 पिक्सल रिजॉल्यूशन में होगी. वहीं दोनों ही डिस्प्ले स्क्रीन में आपको 120 हर्ट्ज LTPO रिफ्रेश रेट मौजूद मिलेगा. साथ ही इसमें 5,000 निट्स की पीक ब्राइटनेस भी जेनरेट होगा. इस फोन के अगर प्रोसेसर की बात करें तो इसका प्रोसेसर काफी हेवी दिया जायेगा. साथ ही इंटरनल मेमोरी के तौर पर इसमें आपको 16GB रैम और 1TB तक का स्टोरेज आराम से मिलेगा.
बैटरी के जानकारी
बैटरी की अगर जानकारी दें तो बता दें काफी तगड़ी बैटरी इसकी आपको मौजूद मिलेगी. यह बैटरी आपको 66W वायर्ड फास्ट चार्जिंग के साथ साथ 50W वायरलेस फास्ट चार्जिंग सपोर्ट में आराम से मिल रही है. जो की एक 5150mAh की बड़ी बैटरी है. इसके अलावा फोन का Andorid सिस्टम एंड्रॉयड 14 ओएस पर बेस्ड मैजिकओएस 8 कस्टम स्किन पर काम जी. खास बात यह है की इस में कई AI फीचर्स भी दिए जा रहे है.
कैमरा जानें
कैमरा स्पेसिफिकेशन की जानकारी दें तो बता दें इस फोल्डेबल स्मार्टफोन में सभी बैक और फ्रंट कैमरे बेहतरीन दिए है. आपको इसमें OIS (ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइजेशन) के साथ 50 मेगापिक्सेल 1/1.56-इंच का मेन सेंसर कैमरा दिया जाने वाला है. वहीं 40 मेगापिक्सेल का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस और 100x डिजिटल जूम और OIS सपोर्ट के साथ आपको इसमें 50 मेगापिक्सेल का पेरिस्कोप टेलीफोटो लेंस दिया जा रहा है. आगे की साइड आपको इसमें सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए, दोनों स्क्रीन पर 20 मेगापिक्सेल का कैमरा दिया है.
जानिए कीमत
ऑनर ने मैजिक V3 फोल्डेबल स्मार्टफोन के तीन कलर ऑप्शन पेश किए है. जो की रेडिश ब्राउन, ब्लैक और ग्रीन कलर है. इसको यूरोप में €1,999 (करीब 1.86 लाख रुपये) में पेश किया गया है.