Honor 200 Pro
अगर आप नया फोन लेने की सोच रहे है तो अब मार्केट में honor का एक न्यू फोन काफी सुर्खियां बटोरते हुए देखा जा रहा है. इस फोन का फ्रंट कैमरा इतना शानदार दिया है की वो 50 मेगापिक्सल के साथ है. बता दें इस हैंडसेट का नाम है Honor 200 Pro 5G स्मार्टफोन.
इसमें आपको खास फीचर और स्पेसिफिकेशन के साथ साथ तगड़ा प्रोसेसर मौजूद मिलने वाला है. जबकि इसके फ्रंट के साथ साथ इस Honor के 5G Smartphone का बैक साइड कैमरा भी एकदम बिंदास और जबरदस्त है जिस से आप अच्छे वीडियो और फोटो ले सकते है. जबकि इसके अलावा इस फोन का बैटरी लाइफ भी काफी तगड़ा है. आइए जानें इस फोन की पूरी जानकारी पूरे विस्तार से.
Honor 200 Pro 5G स्मार्टफोन की स्क्रीन
बता दें सबसे पहले इस फोन की स्क्रीन के बारे में. इस Honor 5G Smartphone में अपको 6.78 इंच की Quad Curved फ्लोटिंग AMOLED डिस्प्ले स्क्रीन मौजूद मिलेगी, जो की 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ आपको अवेलेबल मिलेगी. यह डिस्प्ले स्क्रीन 4000nits की पीक ब्राइटनेस के साथ साथ में Qualcomm Snapdragon 8s Gen 3 प्रोसेसर के साथ मिलेगी. जबकि अगर इसके इंटरनल मेमोरी की जानकारी दें तो इसमें अपको 12GB रैम और 512GB स्टोरेज मिलने वाला है. साथ ही बता दें, इसमें Android 14 पर बेस्ड MagicOS 8.0 दिया जायेगा.

कैमरा सेटअप
कैमरा सेटअप की भी पूरी जानकारी पूरे विस्तार से दे देते है. बात अगर इसके बैक पैनल की करें तो इसके बैक साइड आपको तीन कैमरे का सेटअप दिए जाने वाला है. इसमें पहला बैक कैमरा आपको 50MP का मेन सेंसर के साथ मौजूद मिलेगा. इसके अलावा दूसरा कैमरा बैक का अपको 50MP OIS टेलीफोटो सेंसर के साथ मौजूद मिलेगा और तीसरा कैमेरा इसका आपको 12MP अल्ट्रा-वाइड एंगल मैक्रो कैमरा लेंस के साथ दिया जा रहा है. जबकि इसके आगे की साइड आपको इसमें 50MP वाइड-एंगल सेल्फी कैमरा दिया जाने वाला है.
बैटरी बैकअप
बैटरी की अगर जानकारी दें तो इसकी बैटरी आपको तगड़ी वाली मिलेगी जो 5200mAh क्षमता वाली बैटरी होगी. जबकि यह बैटरी 100W फास्ट चार्जिंग और 66W वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट के साथ मौजूद होगी.
कीमत की जानकारी
HONOR 200 Pro 5G को अगर आप लेने वाले है तो बता दें, टेक मार्केट के अंदर इस फोन को आप 57,999 रुपये की कीमत के साथ आराम से ले सकते है. अभी फिलहाल आप इसको भारी छूट में Amazon पर Great Indian Festival Sale के दौरान खरीद सकते है. इसको आप केवल 44,998 रूपये में अपना बना सकते है. वहीं अगर आप पेमेंट बैंक कार्ड से करेंगे तो आपको 1000 रुपये की छूट दी जाने वाली है.