Honda SP 160
दोस्तों अगर आपका भी कुछ ऐसा काम है जिसके लिए आपको रोज बाइक से जाना होता है और ऐसे ऐसे खराब रास्तों से गुजरना होता है जो ऊबड़ खाबड़ हो, तो ऐसे में आप चाह रहे है एक ऐसी बाइक जो कम बजट में सॉलिड बॉडी और धाकड़ इंजन के साथ हो. तो अब आ गई है ऑटो बाजार के अंदर होंडा की न्यू धाकड़ बाइक. इसका नाम है Honda SP 160 बाइक.
इस बाइक के सारे के सारे फीचर चकाचक और नई टेक्नोलॉजी पर आधारित है. इसका इंजन इतना जबरदस्त है कि आपको यह बाइक एक लीटर तक के पेट्रोल में करीब 65 किलोमीटर तक का माइलेज देगी. तो अगर आप भी इस बाइक की पूरी स्पेसिफिकेशन जानना चाहते हैं तो पढ़े इसकी पूरी जानकारी.
Honda SP 160 All Advance Feature
सभी फीचर और स्पेसिफिकेशन की बात करें तो होंडा एसपी 160 धाकड़ बाइक में आपको LED लाइट, फॉग लाइट, डिजिटल इंट्रूमेंट, डिजिटल स्पीड मीटर, डिजिटल क्लस्टर, लो फ्यूल इंडिकेटर, इमरजेंसी ब्रेक, कंफर्टेबल सीट, टर्न बाय टर्न इंडिकेटर, सेल्फ स्टार्ट, साइड स्टैंड आदि जैसे सभी फीचर इसके अंदर है.
जान लें इसके अंदर दिया गया इंजन
अगर होंडा एसपी 160 धाकड़ बाइक में मिलने वाले इंजन की जानकारी दें तो आपको इसका इंजन 162 सीसी का तगड़े इंजन के तौर पर मिलेगा. यह इंजन चार स्ट्रोक और सिंगल सिलेंडर पर आधारित है. वही पावर की बात करें तो इसमें आपको पावर जेनरेट होगी 13.40 ps तक जो 14.58 nm का टॉर्क जेनरेट करेगा. इसी के साथ-साथ आपको फाइव गियर बॉक्स के साथ यह बाइक मिलेगी. वहीं अगर इस इंजन द्वारा मिलने वाले माइलेज की बात करें तो, इसका माइलेज आपको 65 किलोमीटर तक मिलने वाला है.
कीमत भी जानें
अगर कीमत की जानकारी दें तो आपको बता दें इसकी कीमत आपको पढ़ने वाली है होंडा के शो रूम पर लगभग 1,17,950 रुपए तक. यह कीमत इसकी एक्स शोरूम कीमत है जो टैक्स और GST लगने के बाद और ज्यादा हो जाती है. लेकिन अगर आपके पास होंडा एसपी 160 बाइक को खरीदने का पूरा बजट नहीं है. तो आप चिंता बिल्कुल भी नहीं करें, आप सस्ती कीमत में भी इसके मालिक बन सकते हैं . इसके लिए आपको बस अपने बैंक से लोन लेना होगा. जितनी जल्दी आपका लोन कंफर्म हो जायेगा उतनी जल्दी बाइक आपके पास होगी. लोन कंफर्म होने के बाद आपको कुछ अमाउंट का डाउन पेमेंट करना है और इसके बाद यह बाइक हो जाएगी आपकी. साथ ही फाइनेंस के जरिए आप हर महीने मंथली EMI भरते रहेंगे.