Honda SP 160 का शानदार लुक लड़कों को कर रहा क्रेजी, जानें बिंदास फीचर्स की जानकारी

Picsart 23 11 04 11 35 35 883

नई दिल्ली : युवाओं के दिलों को धड़काने के लिए और ऑटो बाजार में राज करने के लिए, होंडा ने हीरो को तगड़ी टक्कर देते हुए लॉन्च की है अपनी एक नई शानदार बाइक. यह बात तो आप सभी जानते हैं कि हीरो ऑटो सेक्टर में नंबर वन के पायदान पर सेल करती है. ऐसे में अब हीरो को जबरदस्त टक्कर देते हुए होंडा ने पेश की है अपनी नई लुक वाली स्पोर्ट बाइक.

पहले अपको होंडा की इस बाइक का नाम बता देते हैं. होंडा की इस बाइक का नाम है होंडा एसपी 160 Honda SP160, इस बाइक की सॉलिड बॉडी और तगड़ा इंजन सभी को आकर्षित करने का काम कर रहा है. वहीं इसके सभी फीचर्स और स्पेसिफिकेशन सभी आधुनिक और नई टेक्नोलॉजी पर आधारित दिए गए हैं. तो अगर आप इसको लेने की प्लानिंग में है तो लेने से पहले जान लीजिए इस बाइक की पूरी जानकारी.

Honda SP 160 का इंजन

Honda SP 160 में आपको दिया जा रहा है एक धांसू वाला 162 सीसी का इंजन, जो 7500 और पीएम पर 13 बीएचपी का पावर और 5500 आरपीएम पर 14 न्यूटन मीटर का टॉर्क जनरेट करने वाला है. वहीं माइलेज की जानकारी भी आपके पूरे विस्तार से बता देते हैं. होंडा का दावा है कि यह बाइक 1 लीटर पेट्रोल में करीब 50 किलोमीटर तक का सफर करवा देगी.

Honda बाइक में मिलेंगे ये न्यू और लेटेस्ट फीचर्स और स्पेसिफिकेशन

होंडा की होंडा एसपी 160 बाइक में आपको सभी एकदम न्यू और लेटेस्ट फीचर मिलने वाले हैं.इसमें अपको डिजिटल स्पीड मीटर, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट, डिजिटल कंसोल, डिजिटल ऑडोमीटर, डिजिटल स्पीडोमीटर, डिजिटल क्लॉक, सर्विस रिमाइंडर, लो फ्यूल इंडिकेटर, इमरजेंसी ब्रेक , लो बैट्री इंडिकेटर, आदि जैसे सभी सेफ्टी फीचर्स भी मिलेंगे.

Honda SP160 की कीमत जानें

कीमत के मामले में इंडियन ऑटो बाजार के अंदर इसकी कीमत 1,39,045 रुपए से शुरू होगी.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Home
Google_News_icon
Google News
Facebook
Join
Scroll to Top