Honda SP 125 New Model
अगर आप नई बाइक खरीदने वाले हैं तो अब इंडियन ऑटो सेक्टर के टू व्हीलर सेक्शन के अंदर होंडा टू व्हीलर कंपनी ने पेश कर डाली है एक ऐसी बाइक जिसका लुक और डिजाइन है एकदम अमेजिंग. बता दें यह बाइक कोई और बाइक नहीं बल्कि होंडा की Honda SP 125 New Model bike है.
इसका लुक और स्पेसिफिकेशन आपको एकदम स्पोर्ट्स और शानदार मिलेगा. इसमें आपको सभी डिजिटल फीचर और स्पेसिफिकेशन मिलेंगे.साथ ही खास मायलेज इसका आपको इसके अंदर मिलने वाले है. वहीं इसके इंजन की बात करें तो एकदम तगड़ा इंजन इसमें आपको अवेलेबल मिलेगा. इंजन इतना इसका बेहतरीन दिया गया है जो आपकी राइड को एकदम स्मूथली बनाएगा. आइए जानें इसकी पूरी जानकारी. इसका इंजन और इसके सभी फीचर्स और स्पेसिफिकेशन भी आपको इस आर्टिकल में बताते है.

इंजन की जानकारी जानें
होंडा एसपी 125 न्यू मॉडल बाइक के अंदर आपको इंजन एकदम तगड़ा और धांसू मिलेगा. बता दें, इंजन परफॉर्मन्स की इसमें एकदम मस्त और बिंदास है. इसमें आपको 123.94cc का सिंगल सिलिंडर, एयर कूल्ड इंजन दिया जा रहा है, जो 10.7 bhp की अधिकतम तगड़ी पावर देगा और 10.9 Nm का टार्क जनरेट करने में यह इंजन एकदम सक्षम है. वहीं यह इंजन आपको 5-स्पीड गियरबॉक्स के साथ मौजूद मिलेगा.
अब बात अगर माइलेज की करें तो इसका माइलेज आपको लगभग लगभग 68 kmpl का शानदार माइलेज मिलने वाला है, यानि इसमें आपको इस इंजन से एक लीटर पेट्रोल में 68 kmpl का आराम से मायलेज मिलेगा.
सभी एडवांस फीचर मौजूद
सभी एक से बढ़कर एक फीचर और स्पेसिफिकेशन इसमें आपको मौजूद मिलेंगे. इसमें आपको डिजिटल मीटर, डिजिटल क्लस्टर, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट, डिजिटल टर्न बाय टर्न नेविगेटर, मैप नेविगेशन, लो फ्यूल इंडिकेटर, साइड स्टैंड, फॉग लाइट, 8 इंच अलॉय व्हील्स, ट्यूबलेस टायर्स, इंजन स्टार्ट/स्टॉप स्विच, इको इंडिकेटर आदि जैसे एक से बढ़कर एक सभी फीचर इसके अंदर मिलने वाले है.
कीमत की जानकारी
अगर इस बाइक यानी होंडा कंपनी की Honda SP 125 New Model बाइक की कीमत की जानकारी दें तो आपको बता दें इसकी कीमत भारतीय बाजार में शो रूम पर 88,000 रुपये से शुरू की गई है. यह कीमत अधिक हो जाती है ऑन रोड होकर विथ टेक्स के साथ. अगर आप इसको फाइनेंस पर लेना चाहते है तो आप फाइनेंस पर भी इसको आराम से ले सकते है. फाइनेंस की जानकारी आपको ऑनलाइन वेबसाइट होंडा पर आराम से मिल जाएगी, जिसको लेकर आप आसान किस्त पर इसके मालिक बन सकते है.