Honda Shine
अगर आप एक ऐसी बाइक लेना चाहते है जो रोज के कामों के आपके लिए एकदम बेस्ट रहे. तो अब होंडा की Honda Shine खरीदें. यह होंडा की Honda Shine Bike एक ऐसी बाइक है जो आपको खास फीचर के साथ साथ तगड़े इंजन के साथ दी जाती है.
न केवल इसका मायलेज एकदम जबरदस्त रहता है बल्कि इसके अंदर बाकी के अन्य फीचर और बॉडी डिजाइन भी एकदम हटके और सॉलिड है. यह एक ऐसी बाइक है जिसकी सेल्स अच्छी खास होती है. टॉप 10 सेलिंग बाइक में से यह एक बाइक है. अगर आप इसको लेते है तो अब आपको यह बाइक 15 हजार तक में आराम से मिल जाएगी, अब आप सोचेंगे वो कैसे तो जानिए पूरी डिटेल्स.
होंडा शाइन सस्ते में
अगर आप हैंड की हैंड शाइन बाइक लेने जाएंगे शो रूम पर तो आपको यह बाइक मिलेगी लगभग 70 हजार रुपए से शुरू जो कि इसकी एक्स शो रूम कीमत है. यह कीमत ऑन रोड होकर बढ़ जाती है.
वहीं अगर आप इसके सेकंड हैंड मॉडल लेते है तो आपको यह मॉडल भी मिल जाएगा केवल 15 हजार के दाम में.
पहला मॉडल आपको मिल रहा है ऑनलाइन साइट olx पर. यहां आपको 2016 मॉडल मिलेगा जो कि 15 हजार में मिल रहा है. इसको लगभग ऑनर ने चलाया है 15 हजार किलो मीटर तक. इसकी कंडीशन एकदम मस्त और जबरदस्त है.
इसका दूसरा मॉडल भी लिस्ट है जो सेकंड हैंड है. जो कि 2018 मॉडल है. 2018, का यह मॉडल एकदम बेस्ट कंडीशन में है, बिना किसी स्क्रेच के यह मॉडल आपको मिल रहा है. जिसकी कीमत 18 हजार है.
इसके अलावा तीसरा मॉडल आपको इसी साइट पर मिल रहा है जो कि ईबे पर मिलेगी. यहां आपको मिल रहा है 2018 मॉडल. यह मॉडल आपको मिल रहा है केवल 20 हजार में. अगर आपने देरी की तो पड़ेगा पछताना.