Honda Shine 125 BS6
अगर आप नई बाइक की खरीदारी लेने की सोच रहे है. तो अब होंडा ने पेश की है अपनी नए शाइन जो की Honda Shine 125 BS6 Bike है. यह बाइक Honda Shine का अपडेट वर्जन पेश किया गया है. बता दें यह बाइक आपको खास फीचर और स्पेसिफिकेशन के साथ साथ बिंदास मायलेज के साथ मिल रही है.
इसके अलावा अगर इनके इंजन की जानकारी दें तो इसका इंजन आपको एकदम सॉलिड वाला धाकड़ दिया है. यह इंजन आपको मायलेज के मामले में एकदम कड़क और बेहतरीन मिलेगा जो कि एकदम बिंदास मायलेज होगा. आइए जानें इस Honda Shine 125 BS6 की पूरी जानकारी पूरे विस्तार से.
जानें सभी खास फीचर और स्पेसिफिकेशन
सभी फीचर और स्पेसिफिकेशन इसके अंदर आपको एक से बढ़कर एक मिलेंगे. सभी फीचर इसमें आपको डिजिटल दिए है.जो कि डिजिटल क्लस्टर, डिजिटल स्पीडोमीटर, डिजिटल इंट्रूमेंट्स, लो फ्यूल इंडिकेटर, इमरजेंसी ब्रेक, कंफर्टेबल सीट, यूएसबी चार्जिंग पॉइंट, कॉल एंड एसएमएस अलर्ट, स्मार्टफोन कनेक्टिविटी आदि जैसे सभी फंक्शन दिए है.
Engine की जानकारी
इस होंडा के इंजन में आपको मिलेगा मौजूद तगड़ा वाला 123.94cc का 4 स्ट्रोक एयर कूल्ड SI, BS-VI इंजन. यह इंजन आपको 6000 आरपीएम पर 11 Nm का अधिकतम टॉर्क और 7500 आरपीएम पर 10.74 Ps तक की अधिकतम पावर देने में मौजूद है. इसके अलावा आपको बता दें, इस इंजन को पांच स्पीड गियर बॉक्स के साथ जोड़ा दिया है. वहीं मायलेज की जानकारी दें तो इसमें आपको 60 किलोमीटर प्रति लीटर तक का मायलेज.
कीमत
कीमत की अगर जानकारी दें तो बता दें इसकी कीमत आपको शुरू मिलेगी ₹80000 से शुरू, वहीं इसका टॉप वाले मॉडल की कीमत आपको दी जा रही है ₹90,000 तक. ये कीमत आपको अधिक पड़ेगी जो कि जीएसटी और टैक्स लगाकर देनी होगी. इसके अलावा अगर फाइनेंस की जानकारी लेना चाहते है तो यह वाली सुविधा भी होंडा दे रहा है अपने ग्राहकों को. इसके लिए आपको फाइनेंस प्लान की पूरी जानकारी लेनी है. बता दें इसके लिए पहले आपको बैंक लोन लेना होगा. बैंक लोन लेने के बाद यह लोन ओके हो जायेगा तो आपको इसपर कुछ प्रतिशत का ब्याज दर देना है. जिसके बाद आपको आसान किस्त भरनी है. लेकिन उस से पहले आपको देनी होगी 10 हजार रुपए तक की डाउन पेमेंट. इसके लिए आपको इसके बाद किस्त भी EMI के तौर पर जमा करनी है. इसके अलावा बाकी की सारी जानकारी आपको शो रूम पर मिल जाएगी जहां आप विजिट कर सकते है.