नई दिल्ली : हर कोई यही चाहता है कि उसके पास कहीं भी आने जाने के लिए खुद की बाइक हो. साथ ही हर एक ग्राहक यही चाहते हैं कि उनके पास ऐसी बाइक हो जो पेट्रोल में कम खर्च खाकर अच्छा माइलेज दे. तो दोस्तों अगर आप भी तलाश में है ऐसी बाइक की जो कम खर्च में ज्यादा माइलेज दे तो अब आप खरीद सकते है होंडा की होंडा शाइन.
होंडा की होंडा शाइन एक ऐसी बाइक है जिसमें आपको बेहतरीन इंजन परफॉर्मेंस मिलता है. वहीं इसमें फीचर्स और स्पेसिफिकेशन भी काफ़ी अच्छे है. अगर आप इसको होंडा के शो रूम से लेंगे तो आपको इस बाइक को लेने के लिए लगभग 75 हजार की कीमत जुटानी होगी. लेकिन अगर आपके पास इतना बजट किसी कारण नहीं है तो आप चिंता न करें इसका यूज्ड मॉडल भी आप अच्छे दाम में अपना बना सकते है. आइए जानते है इसके यूज्ड मॉडल की सभी जानकारी.
यूज्ड मॉडल की जानकारी जानें
सबसे पहले आपको बता दें इसका सेकेंड हैंड मॉडल दिया जा रहा है ओएलएक्स ऑनलाइन वेबसाइट पर, यहां आपको 2016 मॉडल मिलेगा. इसकी कीमत आपको यहां मिलेंगी 20 हज़ार रुपए. बाइक एकदम अच्छी कंडीशन में मिलने वाली है बिना किसी स्क्रैच के.
इसके अलावा olx ऑनलाइन वेबसाइट पर एक और मॉडल लिस्ट है जिसकी कीमत लिस्ट की गई है 25 हजार रुपए. यह मॉडल आपको 2018 मॉडल मिलेगा. जो एकदम अच्छी कंडीशन में मिलने वाली है.
साथ ही एक और मॉडल आपको OLX पर लिस्ट मिलेगा जो एकदम न्यू है. इसका मॉडल आपको 2020 लिस्ट हुआ मौजूद मिलेगा, यहां इसकी कीमत रखी गई है 30 हजार रूपए , तो बिना देरी किए इन सभी यूज मॉडल को अच्छी कंडीशन में कम दाम में आप खरीद सकते है. अगर आपने देरी की तो आपको पछताना पढ़ सकता है. मौका गवाया तो बाइक हो जाएगी सेल.