आपको बतादें की देश की बड़ी टू व्हीलर्स बनाने वाली कंपनी Hero MotoCorp ने हाल ही में घोषणा करते हुए बताया 3 जुलाई 2023 से कंपनी ने अपने मोटरसाइकिलों और स्कूटरों पर कीमतों में इजाफा करने का फैसला किया है. कंपनी ने हाल ही में कंपनी की वाॅल्यूम को देखते हुए कीमतों में लगभग 1.5 प्रतिशत तक का इजाफा कर दिया है. इसके साथ ही आपको बतादें की मार्केट और माॅडल के हिसाब से भी इन कीमतों की मात्रा में इजाफा किया जाने वाला है. अगर बात करें कीमतों में इजाफे को लेकर तो आपको बतादें की कंपनी ने इन टू व्हीलर्स की कीमतों में बढ़ोतरी ओबीडी 2 मानदंडो के चलते की है.
प्राइस रिव्यू
हाल ही में हीरो मोटरकोर्प ने कीमतों में इजाफे को लेकर चर्चा की जिसमें कंपनी ने बताया है की ये बढ़ोतरी प्राइस रिव्ये करने का हिस्सा है. जिसकी कीमतों में इजाफा इनपुट नी लगने वाली लागत, व्यावसायिक अनिवार्यताओं, उतार.चढ़ाव मूल्य पर निर्भर करता है.
त्योहारों पर मंहगी होने वाले है टू व्हीलस
आपको बतादें की कंपनी ने त्योहार सीजन के पहले ही टू व्हीलर्स की कीमतों में इजाफा किया है. जिस समय पर देश में खरीदारी की बढ़त को देखा जाता है. जिसमें की कंपनी मानसुन की शुरूआत के साथ ही कुछ बेहतरीन योजनाओं के बारे में भी काफी आशावादी नजर आ रही है. जो की गांव में कंपनी की मांग में बढ़ोतरी लेकर इसारा कर रही है. इसके साथ ही आपकेा बतादें की आने वाले इन त्योहारों में कंपनी के उद्योग की मात्रा में बढ़ोतरी हो सकती है.
बतादें की हाल ही में कंपनी ने एंट्री लेवल पर ही पैशन प्लस को लाॅन्च कर दिया है. इसके साथ ही कंपनी ने अपनी दो बेहतरीन बाइक्स Xtreme 160 4v की पेशकश भी की है. उम्मीद जताई जा रही है की इस साल कंपनी अपने कुछ और माॅडल की पेशकश भी कर सकती है.