Honda Elevate की बुकिंग जल्द ही होगी शुरू, जानिए इस कार के फीचर्स के बारें में, ये रही डिटेल्स

nhs

आपको बतादें की Honda होंडा कार Elevate एलिवेट की बुकिंग इस सप्ताह में शुरू कर उी जाने वाली है. एक रिपोर्ट से इस बात का पता चला है की कंपनी की मिड साइज एसयूवी एलिवेट की बुकिंग को 3 जुलाई से शुरू किया जाएगा. जिसे 21,000 हजार रूपये के टोकन के साथ बुक किया जा सकता है. तो आइए जानते है इस कार के बाकी फीचर्स के बारें में.

कपंनी कब करेगी कीमतों का ऐलान?

अगर बात की जाए होंडा कंपनी की इस कार की कीमतों के बारें में तो आपको बतादें की अगस्त के अंत में या फिर सितंबर की शुरूआत में इस कार की कीमतों के बारें में ऐलान कर दिया जाएगा. वहीं ये कार जुलाई में शोरूम में उपलब्ध कराई जाएगी. इसकी टेस्ट ड्राइव अगस्त में हो सकती है. लेकिन आपको बतादें की हाल ही में कंपनी की तौर से अभी किसी भी तरीके की केाई जानकारी हासिल नही हुई है.

जानेें एडवांस फीचर्स के बारें में?

आपको बतादें की होंडा कंपनी को लोग बहुत सी वजहों से पसंद करते है. लेकिन इन कारों में ज्यादा फीचर पहले नही मिला करते थे. आपको बतादें की होंडा की इस न्यू कार एलिवेट में आपकेा Honda Sensing की तकनीक दी जा रही है. जो की कपंनी का ADAS एडीएस वेरिंएट है. इस कार में आपको मिलता है 10.25 इंच का प्राइमरी डिस्प्ले स्क्रीन जो की अब तक के सभी होंडा माॅडल में सबसे बड़ी है. सात इंच का इसमें ड्राइव डिस्प्ले स्क्रीन मिलता है सनरूफ और टेलीमैटिक्स के साथ इसमें बहुत से बेहतरीन फीचर्स आपकेा दिए जाते है.

इसके साथ ही एक रिपोर्ट से इस बात का पता चला है की कंपनी जल्द ही इस कार का इलेक्ट्रिक वर्जन भी पेश करेगी. जिसे की विदेशों में निर्यात भी किया जाने वाला है. वहीं त्योहार के सीजन के दौरान इस कार की कीमतों के बारें में कंपनी ऐलान करेगी.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Home
Google_News_icon
Google News
Facebook
Join
Scroll to Top