आपको बतादें की एक लंबे समय से होंडा कंपनी की एलिवेट कार की कीमतों को इंतजार लोग कर रहे थे जिसकी कीमतों का आज खुलासा कर दिया गया है. आपकेा बतादें की होंडा कंपनी की एलिवेट कार की कीमतें 11 लाख एक्स शोरूम से शुरू होने वाली है. जो की 16 लाख रूपये तक हो सकती है. तो चलिए जानते है की इस कार में मिलेगें कोनसे खास फीचर्स.
Honda Elevate एक्सटीरियर
आपको बतादें की इस कार का डिजाइन कंपनी की लेटेस्ट फिलाॅसफी पर बेस्ड है. जिसमें की क्लीन लाइन्स, अपराइट फ्रंट फेसिया, रेक्टैंगुलर ग्रिल और साथ में ही स्क्वायर.ऑफ व्हील आर्च दिए जा रहे है. इस कार में आपको एल सेप के एलईडी टेल लाइटस और एलईडी हेडलैम्प्स मिल रहे है. आपको बतादें की ये लाइटस डुअल टोन पर काम करती है.
Honda Elevate इंटीरियर
अगर बात की जाए इस कार के इंटीरियर के बारें में तो आपको बतादें की इसमें आपकेा 10.25 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेमेंट सिस्टम दिया जा रहा है. वहीं इस कार का इंटीरियर डुअल टोन के साथ आता है. वहंी इसमें 7 इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, 3.स्पोक स्टीयरिंग व्हील दिया जा रहा है. आपको बतादें की इस कार में आपकेा बेहतरीन बूट स्पेस उपलब्ध कराया जा रहा है. जहंा पर आपको 458 लीटर का बूट स्पेस मिल जाता है.
Honda Elevate इंजन
बात करें अगर इंजन की तो आपको बतादें की इस कार में आपकेा 1.5 लीटर का पेट्रोल इंजन मिल रहा है. जो की 4 सिलेंडर के साथ आता है. ये इंजन 119 बीएचपी के पावर और 145 एनएम के पीक टार्क को जेनरेट कर सकता है. इसमें आपको 6 स्पीड का मैनुअल ट्रांसमिशन दिया जाता है. वहीं कंपनी की तरफ से बताया गया है की इस कार के इलेक्ट्रिक वेरिएंट पर भी कंपनी काम कर रही है जिसे आने वाले समय में लाॅन्च किया जाएगा.