Honda e mtb Electric Cycle: दोस्तों आमतौर पर अपने अपने बचपन में या फिर एक्सरसाइज के लिए साइकिल तो जरूर जाना चाहिए. लेकिन आज इस खबर में एक खास इलेक्ट्रिक साइकिल की हम आपको जानकारी देने वाले हैं. यह इलेक्ट्रिक साइकिल इतनी जबरदस्त और बिंदास है जो एक बार में फुल चार्ज होकर लंबी रेंज आपको देती है.
बता दें इस इलेक्ट्रिक साइकिल का नाम है Honda e mtb Electric Cycle, इसको होंडा कंपनी द्वारा लॉन्च किया गया है.
खास बात यह है कि इसको आप इसको पैडल के साथ-साथ इलेक्ट्रिक तरीके से भी चला सकते हैं. तो अगर आप इलेक्ट्रिक साइकिल लेना चाहते हैं तो इस खबर में जान लीजिए Honda e mtb Electric Cycle की पूरी जानकारी पूरे विस्तार से.
फीचर्स और स्पेसिफिकेशन
सबसे पहले आपको Honda e mtb Electric Cycle के सभी फीचर्स और स्पेसिफिकेशन की जानकारी दे देते है. इसमें अपको
सभी फीचर्स एकदम डिजिटल मिल रहे है. अपको इसमें डिजिटल डिजिट में दिख जाएगा की आप कितना इस साइकिल को चला चुके है. इसके अलावा इसमें ड्यूटी बीएलडीसी हर मोटर का इस्तेमाल भी किया गया है. वहीं इस साइकिल की हाई स्पीड रहती है तकरीबन 32 किलोमीटर प्रति घंटे.
रेंज की जानकारी
अगर इस इलेक्ट्रिक साइकिल यानी Honda e mtb Electric Cycle में मिलने वाली स्पीड और रेंज की जानकारी दे तो अपको बता दें इसके अंदर आपको 150 किलोमीटर की बेहतरीन रेंज प्रदान होगी. इस इलेक्ट्रिक साइकिल को आप सिर्फ 3 घंटे में फुल चार्ज कर सकते है.
कीमत
बात अगर इस Honda e mtb Electric Cycle की कीमत की करें तो इस इलेक्ट्रिक साइकिल की कीमत आपको शुरू मिलेगी ₹35000 की रुपए से. आप इसको अपने नजदीकी साइकिल की दुकान से आसान से खरीद सकते है. यह इलेक्ट्रिक साइकिल एक्सरसाइज के साथ-साथ आपकी वॉकिंग के लिए भी अच्छी है. बाकी अगर आप इसको जिम के परपस से ले रहे हैं तो यह आपके लिए अच्छा ऑप्शन है.