मात्र ₹72,000 की कीमत में Honda CB Unicorn 160, जानिये इसके सभी फीचर्स के बारे में

Untitled design 2024 11 20T134922.459

Honda CB Unicorn 160

Honda CB Unicorn 160 : होंडा की कई सारी बाइक बाजार में पहले से ही उपलब्ध है इसके बाद होंडा ने अपने टू व्हीलर में एक नए डिज़ाइन को पेश किया है यह है होंडा की पावरफुल बाइक Honda CB Unicorn 160. यह काफी समय से ग्राहकों की पसंद बनी हुई है क्योंकि इसका सिंपल लुक लोगों को काफी ज्यादा पसंद आता है।

यह बाइक ख़ास तौर से ग्रामीणों और सिंपल लोगो के द्वारा ज्यादा पसंद की जाती है वहीं इसका इसकी कीमत भी काफी कम है ,इसकी सिंपलनेस के कारण अधिकतर लोगों के द्वारा इसे पसंद किया जाता है अगर आप भी कोई अच्छी सस्ती कम कीमत में पावरफुल इंजन की बाइक लेने का सोच रहे हैं तो ये आपके लिए बेहतर चॉइस हो सकती है ,आईए जानते हैं होंडा यूनिकॉर्न 160 के बारे में –

इंजन

Untitled design 2024 11 20T134922.459 1

Honda CB Unicorn 160 के अगर इंजन की बात करें तो आपको इसमें 162.71 सीसी का सिंगल सिलेंडर इंजन मिलने वाला है इसकी ईंधन टैंक क्षमता 13 लीटर की है और यह 62 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है.

यह 14.5 bhp की पावर जेनरेट करता है और 14.6 nm का टॉर्क जनरेट करता है, वही इसका पिकअप भी काफी शानदार है यह 80 kmpl की स्पीड काफी जल्दी पकड़ लेता है, इसमें काफी अच्छे सस्पेंशन दिए जा रहे हैं जो आपको पथरीले रास्तों में भी बाइक चलाने में आसानी पैदा करते हैं वहीं इसमें ब्रेकिंग सिस्टम भी काफी अच्छा दिया गया है .

फीचर्स

Untitled design 2024 11 20T134951.026

Honda CB Unicorn 160 में आपको डिजिटल स्पीडोमीटर, डिजिटल ऑडोमीटर ,सफर की दूरी मापने वाला यंत्र, डिजिटल टेकोमीटर दिए जा रहे हैं। वहीं इसकी चौड़ाई 757 मिमी है और लंबाई 2045 मिमी है ,इसकी ऊंचाई 1060 मिमी है तथा इसकी इंजन क्षमता 12 लीटर की है इसमें 1324 मिमी के व्हील बेस दिए जा रहे हैं.

इस बाइक का वजन 135 किलोग्राम है इसके फ्रंट ब्रेक का व्यास 240 मिमी तथा रियल ब्रेक का व्यास 130 मिमी है ,इसके साथ इसमें रेडियल टायर दिए जा रहे हैं। यह बाइक 106 किलोमीटर प्रति घंटा में टॉप की स्पीड पर जाती है , होंडा यूनिकॉर्न 160 आपको दो वेरिएंट में मिल जाएगी।

कीमत

Honda CB Unicorn 160

अगर आप कम कीमत में किसी बाइक की तलाश में है तो यह आपके लिए काफी अच्छा विकल्प हो सकती है क्योंकि इसकी शुरुआती कीमत 71,924 से 77,178 रुपए है जो कि इसकी दिल्ली एक्स शोरूम की कीमत है यह आपको ऑन रोड इससे ज्यादा में पड़ेगी। वहीं अगर आप इसे emi पर लेना चाहते हैं तो इसके लिए बस आप एक छोटा सा अमाउंट देकर इसकी emi बनवा सकते हैं और इसे आसानी से अपने घर ले जा सकते हैं .

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Home
Google_News_icon
Google News
Facebook
Join
Scroll to Top