Honda Activa
Honda Activa एक ऐसा स्कूटर है जो इतना पॉपुलर है की बच्चे बच्चे की जुबान पर इसका नाम है. अगर सेल्स की बात करें तो यह स्कूटर टॉप 10 वाले स्कूटर में शुमार है जिसकी सेल्स अच्छे पायदान पर होती है.
आज होंडा का Honda Activa Scooter एक नहीं बल्कि अलग अलग वेरिएंट में मौजूद मिलेगा जिसकी कीमत भी अलग अलग है. लेकिन आज इस आर्टिकल में हम आपको ऐसे होंडा एक्टिवा स्कूटर की जानकारी देने वाले है जो काफी सस्ते में आपके दिलों को अट्रैक्ट करेगी. जी हां दोस्तों जहां एक ओर इसके नए नए मॉडल जमकर बिक्री कर रहे है. तो वहीं इस होंडा एक्टिवा के सेकंड हैंड मॉडल की डिमांड भी जमकर हो रही है. अगर आप सेकंड हैंड मॉडल कम चला हुआ लेना चाहते है तो जानें इसकी ऑफर डिटेल्स.
सेकंड हैंड ऑफर डिटेल्स
अगर आप स्कूटर लेने की सोच रहे है तो इसके सेकंड हैंड मॉडल आपको मिल रहे है सस्ती कीमत में जो की ऑनलाइन वेबसाइट ओएलएक्स पर लिस्ट है. यहां अलग अलग मॉडल लिस्ट है आइए जानें.
पहला मॉडल लिस्ट
पहला मॉडल लिस्ट है यहां ऑनलाइन वेबसाइट ओएलएक्स पर जो की 2018 मॉडल है होंडा एक्टिवा का. इसकी कंडीशन एकदम बेस्ट और सुंदर है. जो बिना किसी स्क्रैच के मौजूद है. इसकी कीमत रखी है यहां 25 हजार रुपए.
दूसरा मॉडल लिस्ट
दूसरा मॉडल इसका लिस्ट है ऑनलाइन वेबसाइट ओएलएक्स पर ही जो की 2020 मॉडल है. कीमत के मामले में इसकी कीमत रखी है यहां 30 हजार रुपए.
तीसरा मॉडल लिस्ट
इसके अलावा एक और तीसरा मॉडल लिस्ट है ऑनलाइन वेबसाइट ओएलएक्स पर ही. यहां आपको लिस्ट मिलेगा 2022 मॉडल जिसकी कीमत 45 हजार रखी है और यह स्कूटर अब तक 45,000 ही चला हुआ मिलेगा.
आप तीनों में से कोई भी मॉडल आराम से ले सकते हैं, जो की अच्छी कंडीशन में अवेलेबल मिल रहा है. अगर आपने मौका गवाया तो आपको पछताना पड़ सकता है. देरी न करें जल्द से जल्द कोई भी स्कूटर खरीदें और पैसे बचाएं.
नई स्कूटर की कीमत
दोस्तों अगर आप सेकंड हैंड मॉडल नहीं लेना चाहते. अगर आपके पास पूरा बजट बना हुआ है और आप होंडा एक्टिवा का शोरूम पर जाकर नया स्कूटर खरीदना चाहते हैं, तो इसकी कीमत की जानकारी भी आपको दे देते हैं.बता दें आपको शोरूम पर अलग-अलग होंडा एक्टिवा के स्कूटर के वेरिएंट मिलेंगे. होंडा एक्टिवा स्कूटर की शुरुआत 90000 रुपए से लेकर 120000 रुपए तक है. फाइनेंस प्लान भी इसपर दिया जाता है.