Honda Activa पर मची धूम, खरीदारी की लंबी लंबी लाइन, अभी यहां से 30 हजार में लाएं घर

Picsart 23 05 31 20 14 53 682

Honda Activa

दोस्तों इन दिनों बाइक से ज्यादा लोग स्कूटर की डिमांड कर रहे हैं. स्कूटर की डिमांड इंडियन ऑटो सेक्टर के अंदर इतनी तेजी से हो रही है कि चाहे वह युवा हो या फिर बुजुर्ग लोग सभी स्कूटर चलाना पसंद कर रहे हैं. तो अगर आप भी स्कूटर लेने वाले हैं तो अब आपको बता दें, इंडियन ऑटो सेक्टर के टू व्हीलर क्षेत्र के अंदर सबसे ज्यादा पॉपुलर और सबसे ज्यादा बिकने वाला स्कूटर होंडा एक्टिवा इन दिनों धूम मचाए हुए हैं.

धूम मचाने की वजह यह है कि होंडा एक्टिवा की खरीदारी के लिए लंबी-लंबी लाइन लगी हुई है. यह लाइन न केवल सेकंड हैंड स्कूटर पर है, बल्कि नए स्कूटर पर भी लगी है. जी हां दोस्तों अगर आप खरीदारी करने जाएंगे होंडा के शोरूम पर होंडा एक्टिवा की, तो आपको वहां पर अलग-अलग वेरिएंट अलग-अलग फीचर और स्पेसिफिकेशन के साथ मौजूद मिलेंगे. सभी फीचर अलग मॉडल के साथ पेश किए गए हैं जिनके दाम भी अलग-अलग रखे गए हैं. बता दे होंडा एक्टिवा की शुरुआती कीमत 85000 से लेकर 110000 रुपए ऊपर तक जाती है. वहीं अगर आपके पास इतना बजट नहीं है लेकिन आप अच्छी कंडीशन में सेकंड हैंड एक्टिवा लेना चाहते हैं तो इसकी जानकारी भी आपको नीचे दे देते हैं.

Picsart 24 08 21 09 45 31 923

सेकंड हैंड एक्टिवा की करें खरीदारी

अगर आप होंडा एक्टिवा का सेकंड हैंड मॉडल खरीदना चाहते हैं तो अब इसके लिए धूम मची हुई है और इसको खरीदने के लिए लंबी-लंबी लाइनों की कतार में लोग खड़े हो रहे हैं. जी हां दोस्तों ऑनलाइन वेबसाइट पर होंडा एक्टिवा ने अपनी धूम मचा रखी है. बता दे ऑनलाइन वेबसाइट यानी कि ओएलएक्स पर सेकंड हैंड मॉडल अलग-अलग दम पर अलग-अलग जगह पर रजिस्ट्रेशन के जरिए मिल रही हैं. तो अगर आप भी कम किलोमीटर तक चली होंडा एक्टिवा खरीदना चाहते हैं तो जान लीजिए कहां कौनसा मॉडल आपको अवेलेबल मिलेगा.

फर्स्ट मॉडल की करें यहां से खरीदारी

पहला मॉडल आपको बता दे ऑनलाइन वेबसाइट ओएलएक्स पर ही दे रखा है जो कि दिल्ली के रजिस्ट्रेशन नंबर पर आपको उपलब्ध मिलेगा. ये यहां मॉडल आपको 2020 मॉडल मिल रहा है केवल 30 हजार की कीमत में जो अब तक बहुत ही कम चला हुआ है.

दूसरा मॉडल इसका इसी वेबसाइट यानी ओएलएक्स पर ही दिया जाता है जो मिल रहा है 2023 मॉडल कीमत में 35 हजार की. इसका रजिस्ट्रेशन आपको नोएडा का मिलेगा जो अब तक लगभग 80 हजार किलो मीटर तक चली हुई मिलेगी.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Home
Google_News_icon
Google News
Facebook
Join
Scroll to Top