TVS Jupiter 110 Scooter
TVS Motors ने बहुत ही खूबसूरत लुक और तगड़ी बॉडी के साथ पेश किया है अपना एक न्यू स्कूटर. यह स्कूटर इतना जबरदस्त है की इसके आगे सबसे अधिक बिक्री करने वाला स्कूटर यानि होंडा एक्टिवा Honda Activa भी फेल नजर आ रहा है. पहले आपको इस स्कूटर का नाम बता देते है. इस Scooter का नाम है TVS Jupiter 110 Scooter
टीवीएस का TVS Jupiter 110 Scooter आपको शानदार इंजन परफॉर्मेंस के साथ-साथ न्यू टेक्नोलॉजी पर आधारित सभी फीचर और स्पेसिफिकेशन में मिलेगा. इसके अलावा अगर बात माइलेज की करें तो बेहतर माइलेज जिसमें प्रदान किया जा रहा है जो बाकी के अन्य स्कूटर के पसीने निकल रहा है. आइए जानते है इस TVS Jupiter 110 स्कूटर की पूरी जानकारी पूरे विस्तार से.
TVS Jupiter 110 स्कूटर के सभी डिजिटल फीचर्स
टीवीएस जूपिटर 110 स्कूटर के सभी डिजिटल फीचर की अगर बात करें तो सभी फीचर इसके नई टेक्नोलॉजी पर आधारित दिए गए हैं. इसके अंदर आपको डिजिटल स्पीड, डिजिटल क्लस्टर, यूएसबी चार्जिंग पॉइंट, म्यूजिक सिस्टम, स्मार्टफोन कनेक्टिविटी, ब्ल्यूटूथ कनेक्शन, टर्न बाय टर्न नेविगेटर, मैप नेविगेशन, आदि जैसे सभी फीचर दिए है.
TVS Jupiter 110 इंजन परफॉर्मेंस
टीवीएस के इस न्यू 2024 TVS Jupiter 110 इंजन के स्कूटर की अगर इंजन की बात करें तो इसमें आपको 113.3 cc यूनिट वाला इंजन दिया जा रहा है.0जो बहुत ही शक्तिशाली इंजन है. यह इंजन आपको Maylage के साथ साथ टॉप स्पीड भी शानदार देगा. बता दें इस न्यू 2024 Jupiter Scooter में टॉप स्पीड करीब 82 किलोमीटर प्रति घंटे की मिलने वाली है.
इसका इंजन 7.91 bhp का पावर आउटपुट और 9.2 Nm का पीक टॉर्क उत्पन्न करता है. साथ ही साथ इसमें आपको 9.8 Nm तक बढ़ाया जा सकता है.
इसके अलावा अगर इस 2024 TVS Jupiter 110 माइलेज की बात करें तो इसका माइलेज आपको आंकड़ा अनुसार लगभग 50 kmpl के आसपास पढ़ने वाला है.
TVS Jupiter 110 का प्राइस
TVS Jupiter 110 की कीमत की अगर जानकारी दें तो इसके आपको मार्केट के अंदर चार अलग अलग वेरिएंट मिलने पहुंचे वाले है. कीमत इसकी 73,700 रुपये से शुरू होकर 87,250 रुपये तक जाती है. जो इसकी एक्स शोरूम कीमत है. वहीं अगर आपके पास इस टीवीएस मोटर के टीवीएस जुपिटर 110 स्कूटर 2024 मॉडल को लेने के लिए पूरा बजट नहीं है, तो आप इसको फाइनेंस द्वारा भी आराम से ले सकते है. इसके लिए आपको बैंक से लोन लेना होगा और लोन कंफर्म होने के बाद हर महीने EMI देनी होगी.