Honda Activa vs TVS Jupiter: आपको बतादें, कि मार्केट के अंदर इस समय एक से बेहतर एक शानदार स्कूटर मौजुद है. जिसमें कि 110 सीसी सेगमेंट में भी आपके पास बहुत से विकल्प है, जिन्हें आप खरीद सकते है. ऐसे में आपको बतादें, कि अगर आप जूपिटर और होंडा एक्टिवा दोनों स्कूटर में थोड़े कनफयूज है, तो ये खबर आपके लिए है. जिसमें कि हम आपको कुछ डीटेल्स देने के लिए जा रहे है. जिससे कि आपको ये पता चल सके कि कौन सा स्कूटर आपकी जरूरत के हिसाब से परफेक्ट है. तो चलिए जान लेते है
कैसे मिलने वाला है इंजन
आपको बतादें, कि Honda Activa के अंदर आपको 110CC का बेहतीन इंजन दिया जाता है. वहीं इस बात को कोई नही टाल सकता है, कि देश भर में इस स्कूटर की मांग बेहद है. वहीं इसे उतना ही ज्यादा पसंद भी किया जाता है. आपको बतादें, कि होंडा एक्टिवा के अंदर आपको 109.51का फोCC र स्ट्रोक एसआई इंजन भी दिया जाने वाला है वहीं बात करें अगर टीवीएस जूपिटर स्कूटर के बारें में तो आपको बतादें, कि इस स्कूटर में आपको 109.7 CC का फोर स्ट्रोक इंजन दिया जा रहा है. जो कि फ्यूल इंजन CVTI तकनीक के साथ में आता है.
कैसे मिलते है फीचर्स?
आपको बतादें, कि होंडा एक्टिवा में आपको डबल लिड एक्सटर्नल फ्यूल फिल, साइलेंट स्टार्ट, टेलीस्कोपिक सस्पेंशन, स्टार्ट एंड स्टॉप स्विच, मल्टी फंक्शन यूनिट, एनॉलॉग स्पीडोमीटर समेत एलईडी हैडलैंप जैसे बेहतरीन फीचर्स दिए जा रहे है. इसके साथ ही में आपको बतादें, कि आपको टीवीएस जूपिटर के अंदर एडजस्टेबल गैस चार्ज रियर सस्पेंशन, विकल्प के तौर पर मोबाइल चार्जिंग, फ्रंट यूटिलिटी बॉक्स और पार्किंग ब्रेक जैसे कई फीचर्स भी दिए जा रहे है.
ये है कीमतें
अगर आप होंडा एक्टिवा की कीमतों के बारें में जानना चाहते है, तो आपको बतादें, कि मार्केट में इस स्कूटर की वैल्यू 76234 रूपये तक की है. वहीं बात करें अगर टीवीएस जूपिटर के बारें में तो आपको बतादें, कि जूपिटर स्कूटर की वैल्यू मार्केट में 73340 रूपये तक की मौजुद है. इसके साथ ही में आपको जानकारी के लिए बतादें, कि टीवीएस जूपिटर के वेरिएंट की कीमतें आपको मार्केट में अलग अलग दामों पर उपलब्ध हो जाएंगी.